Rajasthan Weather Update: हनुमानगढ़ (हरदीप सिंह)। जिले में मंगलवार सुबह छाए घने कोहरे से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। समूचा जिला कोहरे के आगोश में लिपटा रहा। कोहरे के कारण विजिबिलिटी 30 मीटर से भी नीचे पहुंच गई। इससे सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों को परेशानी हुई। कोहरे और शीतलहर के कारण आवाजाही में परेशानी हुई, वहीं वाहन चालक हेडलाइट जलाकर धीमी गति से चलते नजर आए। अधिकतम तापमान 20 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया। तापमान में गिरावट से लोग गर्म कपड़ों से लकदक रहे। ठंड से बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा लेते नजर आए। Hanumangarh Weather News
हालांकि 11 बजे बाद मौसम साफ हुआ और धूप खिली। मौसम विभाग ने जनवरी से ही प्रदेश में कोहरा पड़ने व सर्द हवा चलने की संभावना जताई है। अब सुबह-शाम कड़ाके की ठंड के चलते लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं। ठंडक और गलन का असर महसूस हो रहा है। देर रात से ही ओस गिरनी शुरू हो जाती है। मौसम विभाग ने कड़ाके की सर्दी के बीच 2 दिन बारिश की भी चेतावनी जारी की है। उत्तर भारत में सक्रिय होते एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण 31 दिसम्बर को हनुमानगढ़ सहित दस जिलों में बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।
11 जिलों में घने कोहरे और हल्की बारिश का येलो अलर्ट | Hanumangarh Weather News
इसके साथ 1 जनवरी को हनुमानगढ़ सहित 11 जिलों में घने कोहरे और हल्की बारिश का येलो अलर्ट है। मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि एक स्ट्रॉन्ग सिस्टम (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव होने की संभावना है। इस सिस्टम के असर से 31 दिसम्बर को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर संभाग के अलावा शेखावाटी एरिया के जिलों के कुछ भागों में हल्की बारिश होने की संभावना है।
साथ ही 1 जनवरी को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में हल्की बारिश की गतिविधियां होने की संभावना है। एक जनवरी की शाम से से ही प्रदेश में घना कोहरा पड़ने और अगले कुछ दिन कोहरा रहने के साथ सर्द हवा चलने की संभावना है। प्रशासन ने वाहन चालकों से कोहरे के दौरान सतर्कता बरतने और आवश्यक होने पर ही यात्रा करने की सलाह दी है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने आमजन के लिए शीतलहर से बचाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश और एडवाइजरी जारी की है। विशेषकर बुजुर्गांे और छोटे बच्चों का ध्यान रखने की सलाह दी गई है। Hanumangarh Weather News















