शैक्षणिक भ्रमण के साथ भारतीय संगीत की विधाओं से करवाया रूबरू

Hanumangarh News
शैक्षणिक भ्रमण के साथ भारतीय संगीत की विधाओं से करवाया रूबरू

सात दिवसीय शिविर का समापन

हनुमानगढ़। टाउन स्थित राजकीय नेहरू मेमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का समापन बीकानेर के शैक्षणिक भ्रमण के साथ हुआ। भ्रमण में कुल 130 स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम प्रभारी अनमोल शर्मा ने बताया कि शिविर की थीम अतुल्य भारत रही। इसके अन्तर्गत स्वयंसेवकों को प्राचीन राजवंशों के नाम पर बांटा गया और विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गईं। इसका उद्देश्य भारतीय संस्कृति और विरासत से उन्हें परिचित करवाना था। Hanumangarh News

शिविर के दौरान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल प्रतियोगिता, मॉडल प्रतियोगिता व रंगोली आदि प्रतियोगिताएं करवाई गईं। कार्यक्रम के पांचवें दिन डॉ. जगसीर सिंह ने स्वयंसेवकों को भारतीय संगीत की विभिन्न विधाओं से रूबरू करवाया। छठे दिन स्वयंसेवकों ने भारतीय संास्कृतिक एवं लोक नृत्य प्रस्तुत किए। इसके साथ ही प्राचीन राजवंशों और उनके महानायकों का भारतीय इतिहास में योगदान पर नाटक मंचन किया। छठे दिन के मुख्य अतिथि गिरीराज शर्मा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्र-छात्राओं को राष्ट्र के गौरवमय इतिहास के बारे में जागरूक करने के साथ उनके अंदर छुपी हुई प्रतिभाओं को भी सामने लाते हैं।

कार्यक्रम का समापन एनएसएस की चारों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारियों अनमोल शर्मा, महेन्द्र सिंह, किरण ढिल व ममता के नेतृत्व में बीकानेर के शैक्षणिक भ्रमण के साथ हुआ। कार्यक्रम प्रभारी महेन्द्र सिंह ने बताया कि बीकानेर भ्रमण के दौरान राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र (आईसीएआर) एवं जूनागढ़ दुर्ग का भ्रमण किया। इसका उद्देश्य राजस्थान के समृद्ध इतिहास और कला के बारे में स्वयंसेवकों को अवगत कराना और उन्हें इसे संरक्षित रखने के लिए प्रेरित करना था। एनएसएस महिला कार्यक्रम प्रभारी ममता ने बताया कि स्वयंसेवकों ने शिविर के दौरान विभिन्न गतिविधियों एवं शैक्षणिक भ्रमण से बहुत कुछ सिखा तथा भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों में हिस्सा लेने की इच्छा जताई। Hanumangarh News