Kaithal News: कैथल सूटकेस शव मामले को लेकर आई बड़ी अपडेट!

Bihar Crime News
Sanketik photo

शव के पैर और अन्य कुछ हिस्से गले मिले, शव के हाथ पर एस जैसा टैटू

Kaithal Murder Case: कैथल (सच कहूँ/ कुलदीप नैन)। फ्रांसवाला रोड़ पर सिलाखेड़ा गांव के पास ड्रेन पर एक युवती का शव मिला है। शव को सूटकेस में बंद करके फेंका गया था। पास से गुजर रहे लोगों ने जैसे ही सूटकेस को देखा तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। मृतक युवती की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है। सूटकेस में इस तरह से शव मिलने के चलते इलाके में सनसनी फैल गई है। Kaithal News

शव की सूचना मिलते ही सिटी थाना पुलिस, फॉरेंसिक टीम, सीआईए की टीमें मौके पर पहुंची और ड्रेन में पड़े सूटकेस को बाहर निकलवाया गया। हालांकि अभी तक मृतक युवती की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस की टीम फोरेंसिक टीमों के साथ मौके पर पहुंच गई है। शव के हाथ पर एस जैसा टैटू बना हुआ है, जिस आधार पर शव की शिनाख्त की जाएगी। संभावना जताई जा रही है कि युवती की हत्या कर शव को ड्रेन में फेंका गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शव कई दिन पुराना है। शव के पैर और अन्य कुछ हिस्से गले हुए मिले हैं

एक दिन पहले भी सूटकेस को देखा था लेकिन ज्यादा ध्यान नहीं दिया

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने एक दिन पहले भी सूटकेस को देखा था लेकिन ज्यादा ध्यान नहीं दिया। आज फिर जब उन्होंने सूटकेस को उसी जगह देखा तो उन्हें कुछ संदेह हुआ। उन्होंने पहले सरपंच को इस बारे में सूचना दी। सरपंच गांव से बाहर होने के चलते फिर पुलिस को सूचना दी। उसके बाद पुलिस की सीआईए, एसटीएफ और अन्य टीमें मौके पर पहुंची। मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया।

मौके पर पहुंची जांच अधिकारी ने बताया कि उन्हें ग्रामीणों ने संदिग्ध सूटकेस की सूचना दी थी। जब यहां आकर सूटकेस खोलकर देखा तो एक डेड बॉडी उसमें मिली। एफएसएल की टीमें मौके पर पहुंची हुई है और जांच कर रही है। अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। डेड बॉडी का कुछ हिस्सा गला हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया है। Kaithal News