पंजाब के थानों पर हमलों के पीछे आईएसआई की साजिश: डीजीपी

Chandigarh News
Chandigarh News: चंडीगढ़। प्रेस कॉन्फ्रेंस दौरान जानकारी देते पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव। 

एंटी-ड्रोन सिस्टम से मिली सफलता, लेकिन एडवांस ड्रोन से चुनौती जारी

  • 1600 नए मुलाजिम मार्च 2026 तक पुलिस बल में शामिल होंगे

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Chandigarh News: पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राज्य के थानों पर हो रहे हमलों के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ है। उन्होंने बताया कि आईएसआई लगातार पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश में लगी रहती है और इसके पुख्ता प्रमाण पुलिस के पास मौजूद हैं। डीजीपी ने कहा कि बॉर्डर पर लगाए गए तीन एंटी-ड्रोन सिस्टम काफी कारगर साबित हुए हैं। इस वर्ष 515 से 520 ड्रोन पंजाब में दाखिल हुए, जिनमें से 263 को गिराया गया। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान अब छोटे और एडवांस ड्रोन भेज रहा है, जिनमें रिटर्न होम जैसी तकनीक भी शामिल है। यह एक तकनीकी लड़ाई है, जिसमें दोनों पक्ष लगातार नए प्रयोग कर रहे हैं।

डीजीपी ने बताया कि मार्च 2026 तक पंजाब पुलिस को करीब 1600 नए मुलाजिम मिलेंगे, जिनमें इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर और एएसआई शामिल होंगे। सभी मुलाजिम ट्रेनिंग पर हैं। उन्होंने कहा कि डायल 112 पर कॉल करने के बाद पुलिस पांच से आठ मिनट में मौके पर पहुंचेगी। वर्तमान में रिस्पॉन्स टाइम 10 से 12 मिनट है, जिसे घटाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 8100 नए पीसीआर वाहन खरीदे जा रहे हैं। डीजीपी ने बताया कि पंजाब में 40 से 50 गैंग एक्टिव हैं, जिनके करीब 300 से 400 सदस्य हैं। कई बार आरोपी पकड़े जाते हैं और कई बार राज्य छोड़ जाते हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सोशल मीडिया के जरिए भी अफवाहें फैलाता है और ग्रेनेड अटैक को बड़ा दिखाने की कोशिश करता है। पंजाब पुलिस ने ऐसे मॉड्यूल को खत्म किया है। Chandigarh News

डीजीपी ने कहा कि पुलिस विभाग में किसी भी मामले के सामने आने पर कार्रवाई होती है। उन्होंने पटियाला में सेना के कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ मामले में खेद जताते हुए कहा कि जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जा रही है। एनकाउंटर पर उन्होंने कहा कि पुलिस जिम्मेदारी से काम करती है और सेल्फ डिफेंस में कार्रवाई करती है।

यह भी पढ़ें:– डीजीपी ओपी सिंह को गरिमामय विदाई, मधुबन अकादमी में सम्मान परेड