खेलते खेलते, खौलते गर्म पानी के टब में गिरा डेढ़ साल का मासूम

Rohtak News
खेलते खेलते, खौलते गर्म पानी के टब में गिरा डेढ़ साल का मासूम

रोहतक । गांव ईस्माइला 11 बी में एक दिलदहलाने वाला बड़ा हादसा हो गया। नहाने के लिए रखे गर्म पानी के टब में गिरने से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है। मिली जानकारी के अनुसार गांव ईस्माईला 11 बी निवासी एक महिला ने अपने डेढ वर्ष के बच्चे को नहलाने के लिए गर्म पानी का टब वाथरूम में रखा था। जब वह बच्चे के कपड़े लेने के लिए कमरे में गई तभी बच्चा खेलते खेलते गर्म पानी के टब में गिर गया, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया। परिजन तुंरत बच्चे को उपचार के लिए पीजीआई लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने वंश को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद से पूरे परिवार में मातम सा छा गया है। Rohtak News