अपराध मुक्त और सुरक्षित गाजियाबाद बनाने के प्रयास जारी: जे रविन्दर गौड़

Ghaziabad News
Ghaziabad News: अपराध मुक्त और सुरक्षित गाजियाबाद बनाने के प्रयास जारी: जे रविन्दर गौड़

गाजियाबाद पुलिस 2025: अपराध में कमी और तकनीकी नवाचार से सफलता का वर्ष

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: कमिश्नरेट गाजियाबाद के पुलिस आयुक्त जे. रविन्दर गौड के नेतृत्व में वर्ष 2025 पुलिसिंग के क्षेत्र में उपलब्धियों से भरा रहा। “सेवा, सुरक्षा, समर्पण” के मूल मंत्र पर चलती गाजियाबाद पुलिस ने अपराध नियंत्रण, तकनीकी नवाचार और जनसहभागिता के माध्यम से शहर को सुरक्षित बनाने में उल्लेखनीय सफलता हासिल की।

 कमिश्नरेट में आई अपराधों में गिरावट | Ghaziabad News

वर्ष 2025 में हत्या, लूट, चोरी, महिला अपराध और अन्य संवेदनशील अपराधों में पिछले वर्ष की तुलना में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई। प्रमुख आंकड़े इस प्रकार हैं:हत्या: 106 → 93 (-12.26%),लूट: 82 → 34 (-58.53%),बलात्कार: 167 → 93 (-44.31%),महिला उत्पीड़न: 630 → 557 (-11.58%) गिरावट आई।

जनपद में हुई पुलिस मुठभेड़

01.01.2025 से 23.12.2025 तक पुलिस मुठभेड़ों की संख्या 170 रही, जिसमें 292 अपराधी गिरफ्तार और 212 घायल हुए।

तकनीकी नवाचार और स्मार्ट पुलिसिंग

सीसीटीवी नेटवर्क, ड्रोन निगरानी और ई-एफआईआर प्रणाली के विस्तार से अपराध नियंत्रण में प्रभावी कदम उठाए गए।
कानून-व्यवस्था में मजबूती:त्योहारों, चुनावों और बड़े आयोजनों में शांति बनाए रखने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। Ghaziabad News

जनसहभागिता और महिला सुरक्षा

पुलिस मित्र कार्यक्रम, स्कूल-कॉलेज जागरूकता अभियान और मिशन शक्ति केन्द्रों के माध्यम से नागरिकों का विश्वास और सुरक्षा सुनिश्चित की गई। पिंक बूथ और एंटी-रोमियो स्क्वॉड सक्रिय रखे गए।

सिटीजन चार्टर के तहत सेवाएँ

पासपोर्ट सत्यापन, चरित्र प्रमाण पत्र और किरायेदार सत्यापन जैसी सेवाओं में 99.9% आवेदन निस्तारित किए गए। पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद ने वर्ष 2025 में अपराध नियंत्रण, पारदर्शिता और जनता के विश्वास को मजबूत कर एक नए मुकाम को छुआ। पुलिस आयुक्त जे. रविन्दर गौड ने आश्वासन दिया कि वर्ष 2026 में भी अपराध मुक्त और सुरक्षित गाजियाबाद बनाने के प्रयास जारी रहेंगे।

यह भी पढ़ें:– Haryana New DGP: हरियाणा के नए डीजीपी अजय सिंघल ने पंचकूला में कार्यभार संभाला, कौन हैं नए DGP अजय सिंघल