वेतन ना मिलने से परेशान एचकेआरएन कर्मचारियों ने मनाया काला दिवस, काले बिल्ले लगाकर किया कार्य
- कर्मचारियों के नाम का अपडेट ना होने के कारण रूका एचकेआरएन कर्मचारियों का वेतन: प्रधान दीपक तंवर
भिवानी (सच कहूँ न्यूज़)। Bhiwani News: नए साल के जश्न के बीच हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएन) के हजारों कर्मचारियों के घरों में दुख जैसा माहौल है। पिछले तीन महीनों से वेतन ना मिलने के कारण प्रदेश भर के करीब 9 हजार कर्मचारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। इसी के विरोध में वीरवार को स्थानीय चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में कर्मचारियों ने काले बिल्ले लगाकर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और रोष प्रदर्शन किया। वेतन रुकने का मुख्य कारण ऑनलाइन पोर्टल पर कर्मचारियों के नाम का अपडेट न होना बताया जा रहा है। कर्मचारियों का कहना है कि प्रशासन की इस लापरवाही की सजा जमीनी स्तर पर काम करने वाले कर्मचारियों को भुगतनी पड़ रही है। Bhiwani News
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे प्रधान दीपक तंवर ने कहा कि पिछले तीन माह से एचकेआरएन कर्मचारियों को एक रुपया भी नहीं मिला है। जिसके चलते प्रदेश के करीबन 9 हजार कर्मचारी प्रभावित है तथा उन परिवारों पर आर्थिक संकट के बादल मंडरा रहे हैं। कर्मचारियों के अनुसार आॅनलाइन पोर्टल पर नाम दर्ज ना होने की वजह से उनकी सैलरी रुकी हुई है।प्रधान दीपक तंवर ने सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि चुनाव के समय इन कर्मचारियों ने भाजपा सरकार का समर्थन किया था, लेकिन आज वही सरकार उनकी सुध नहीं ले रही है। उन्होंने कहा कि आज नए साल पर हमारे पास बच्चों की स्कूल फीस भरने और घर का राशन लाने तक के पैसे नहीं हैं। हम आर्थिक तंगी के उस दौर से गुजर रहे हैं जहां बुनियादी जरूरतें पूरी करना भी दूभर हो गया है। कर्मचारियों ने याद दिलाया कि जब कोरोना महामारी के दौरान लोग घरों से निकलने में डर रहे थे, तब एचकेआरएन के इन्हीं कर्मचारियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर मरीजों की सेवा की थी। आज उसी कोरोना वॉरियर सेवा का सिला उन्हें खाली जेब के साथ मिल रहा है। Bhiwani News
प्रदर्शनकारी एचकेआरएन कर्मचारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि 7 जनवरी तक उनके खातों में बकाया वेतन नहीं आता है, तो वे चुप नहीं बैठेंगे। भिवानी से शुरू हुआ यह विरोध प्रदर्शन पूरे हरियाणा में एक बड़े जन-आंदोलन का रूप ले लेगा, जिसकी जिम्मेदारी पूरी तरह शासन और प्रशासन की होगी। इस अवसर पर प्रवीण, कर्मवीर, भगत सिंह, राजकुमार, मुकेश, संदीप, लक्की, नवीन, अजय, निशा, राखी, सरिता, सोनिया, पूनम सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:– अपराध मुक्त और सुरक्षित गाजियाबाद बनाने के प्रयास जारी: जे रविन्दर गौड़















