पंजाब में 15 जनवरी से 10 लाख तक होगा फ्री इलाज

Chandigarh News
Chandigarh News: पत्रकारों को जानकारी देते स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह।

सीएम भगवंत मान और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल करेंगे योजना का शुभारंभ

  • राज्य के 3 करोड़ लोग होंगे लाभान्वित
  • हर पंजाबी को मिलेगा बीमा कार्ड, कोई नहीं रहेगा योजना से बाहर

चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। Swasthya Yug: देश के इतिहास में पंजाब ऐसा पहला राज्य बनने जा रहा है, जहां 15 जनवरी से ‘स्वस्थ युग’ की शुरूआत होगी। पंजाब के 3 करोड़ से अधिक लोगों को अब इलाज पर होने वाले खर्च की चिंता नहीं करनी पड़ेगी, क्योंकि 10 लाख रुपये तक के हर बड़े इलाज का खर्च पंजाब सरकार स्वयं उठाएगी। मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल योजना का शुभारंभ करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव कुमार राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि योजना का लाभ लेने के लिए राज्य के वासियों को सिर्फ अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र या सरकार द्वारा लगाए जाने वाले कैंप में जाकर अपने और परिवार का बीमा कार्ड बनवाना होगा। इसके बाद इलाज की जिम्मेदारी आजीवन पंजाब सरकार की होगी।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पंजाब में इस समय 65 लाख परिवार हैं। परिवार के मुखिया को कार्ड बनवाने के बाद बाकी सदस्यों को जोड़ना होगा, जिससे पूरे परिवार का कार्ड तैयार हो जाएगा। इस बीमा योजना में सभी आपातकालीन और गंभीर बीमारियों का इलाज संभव होगा। केवल सौंदर्य बढ़ाने या शौंक के लिए किए जाने वाले आॅपरेशन इसमें शामिल नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि अगले 3-4 महीनों में पंजाब के हर परिवार और सदस्य का कार्ड तैयार कर दिया जाएगा। इसके लिए केवल एक शर्त रखी गई है कि व्यक्ति पंजाब का निवासी होना चाहिए। जो लोग पंजाब से बाहर जन्मे हैं लेकिन वर्तमान में पंजाब में रहते हैं और जिनका आधार व वोटर कार्ड पंजाब का है, वे भी इस योजना का लाभ ले सकेंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इस योजना के लिए एक सरकारी बीमा कंपनी से अनुबंध किया गया है। Chandigarh News

कंपनी 1 लाख रुपये तक का खर्च वहन करेगी, जबकि उससे अधिक खर्च सरकार ट्रस्ट के माध्यम से करेगी। निजी अस्पतालों में इलाज के दौरान कोई परेशानी नहीं आएगी। इसके लिए 1200 करोड़ रुपये का फंड सुरक्षित रखा गया है, जो पिछले वर्षों के खर्च से कहीं अधिक है। मंत्री ने कहा कि जिस तरह निजी बीमा लेने वाला व्यक्ति अपनी पसंद से किसी भी निजी अस्पताल में इलाज करवा सकता है, उसी तरह इस योजना के तहत भी कोई भी व्यक्ति सीधे निजी अस्पताल में इलाज करवा सकेगा। इस स्वास्थ्य बीमा योजना में किसी भी मरीज को इलाज के दौरान एक भी पैसा नहीं देना होगा। कार्ड बनने के बाद मरीज इलाज करवाकर सीधे घर जा सकेगा। सरकारी या निजी अस्पतालों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। मंत्री ने कहा कि यह योजना पूरी तरह कैशलेस होगी और मरीज को नकद रखने या देने की आवश्यकता नहीं होगी। Chandigarh News

यह भी पढ़ें:– जनगणना के दौरान गैर-कानूनी तरीके से हुई वार्डबंदी, भाजपा ने की राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग