ऋषिकेश (एजेंसी)। Rishikesh News: उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों के बाद अब मैदानी इलाकों में भी वन्यजीवों की सक्रियता बढ़ती जा रही है। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के न्याय पंचायत श्यामपुर अंतर्गत ग्राम सभा खदरी खड़कमाफ में बीते चार दिनों में भालू और हाथी की मौजूदगी से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। दिल्ली फार्म क्षेत्र, गली नंबरझ्र8 में चार दिन पहले तड़के भालू को घरों के आसपास घूमते हुए देखा गया था, जिससे स्थानीय लोग पहले से ही भयभीत थे।
इसी बीच शुक्रवार देर रात भल्ला फार्म क्षेत्र की गलियों में एक हाथी घूमता नजर आया जो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया। रात्रि के समय हाथी की मौजूदगी से क्षेत्रवासियों में डर और बढ़ गया है। इस संबंध में पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य श्यामपुर प्रभाकर पैन्यूली ने कहा कि भालू एवं हाथी के दिखने से लोग काफी दहशत में हैं। उन्होंने लोगों से अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलने की अपील की है साथ ही वन विभाग से क्षेत्र में गश्त टीम भेजने की मांग की है। Rishikesh News
यह भी पढ़ें:– जन-जन की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता: जे. रविंद्र गौड़















