भारतीय किसान यूनियन की जीत: भूरी वाले गुरुद्वारे के सामने पिलरों वाले पुल को मिली मंजूरी, 9 माह बाद आंदोलन समाप्त

Mirapur News
Mirapur News: भूरी वाले गुरुद्वारे के सामने पिलरों वाले पुल को मिली मंजूरी, 9 माह बाद आंदोलन समाप्त

मीरापुर (सच कहूँ/कोमल प्रजापति)। Mirapur News: दिल्ली पौड़ी राजमार्ग पर जानसठ ब्लॉक स्थित भूरी वाले गुरुद्वारा देवल के सामने हाईवे निर्माण को लेकर पिछले कई महीनों से चल रहा भारतीय किसान यूनियन का आंदोलन आखिरकार सफल हो गया। भारतीय किसान यूनियन की मांगों को मानते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने गुरुद्वारे के सामने 200 मीटर लंबा पिलरों वाला पुल तथा सर्विस रोड के निर्माण को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही लगभग 9 महीनों से चला आ रहा विवाद और धरना प्रदर्शन शनिवार समाप्त हो गया। Mirapur News

एनएचआई द्वारा गुरुद्वारे के सामने हाईवे निर्माण को लेकर कथित मनमानी की जा रही थी, जिससे गुरुद्वारे में आने-जाने वाली साध संगत को भारी परेशानी हो रही थी। इसी को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने गुरुद्वारे के सम्मान और श्रद्धालुओं की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए आंदोलन शुरू किया था। संगठन की स्पष्ट मांग थी कि या तो हाईवे को गुरुद्वारे से हटाकर बनाया जाए या फिर पिलरों पर पुल का निर्माण किया जाए, ताकि संगत को किसी प्रकार की असुविधा न हो। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आंदोलन के दौरान साफ शब्दों में कहा था कि गुरुद्वारों और धार्मिक स्थलों के सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने इसे किसानों और आम जनता के अधिकारों से जुड़ा सवाल बताया था।

लगातार धरना, प्रदर्शन और वार्ताओं के बाद आखिरकार एनएचआई को अपने फैसले पर पुनर्विचार करना पड़ा। शनिवार को एडीएम (एफ) मुजफ्फरनगर और एसडीएम जानसठ की उपस्थिति में एनएचआई के अधिकारियों ने धरना स्थल पर पहुंचकर पिलरों वाले पुल और सर्विस रोड के निर्माण की औपचारिक घोषणा की। जैसे ही यह घोषणा हुई, धरना स्थल पर मौजूद साध संगत और किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई। इसे भारतीय किसान यूनियन की एक बड़ी और निर्णायक जीत माना जा रहा है। राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने इस फैसले को किसान संघर्ष और लोकतांत्रिक आंदोलन की जीत बताया। वहीं, जिला अध्यक्ष नवीन राठी ने कहा कि यह सफलता संगठन के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और साध संगत के सहयोग से मिली है। Mirapur News

उन्होंने लंबे समय तक शांतिपूर्ण धरना चलाने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। धरना समाप्ति के अवसर पर सहारनपुर मंडल महासचिव योगेश शर्मा, मुरादाबाद मंडल अध्यक्ष अशोक घटायन, सदर ब्लॉक अध्यक्ष गुलशन चौधरी, कपिल सोम, सर्वेंद्र राठी, पवन राठी, जानसठ ब्लॉक अध्यक्ष योगेश कुमार बालियान, युवा ब्लॉक अध्यक्ष खालिद चौधरी, युवा तहसील अध्यक्ष बबलू चपराना, नगर अध्यक्ष सहंसर पाल सिंह, हैप्पी वालियान, मनीष, अश्वनी तोमर, अनिल प्रधान, धर्मवीर सिंह, मनोज कुमार, सुनील कुमार, भीम सिंह, परमिंदर, अमर सिंह, नरेंद्र मलिक सहित बड़ी संख्या में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– Hydrogen Train News: हाइड्रोजन ट्रेन पहुंची जींद, फिलहाल हैंडओवर होने का इंतजार