ऊपरी बेलगढ़ में अवैध खनन पर ग्रामीणों का हंगामा, प्रशासन पर गंभीर आरोप

Pratap Nagar News
Pratap Nagar News: ऊपरी बेलगढ़ में अवैध खनन पर ग्रामीणों का हंगामा, प्रशासन पर गंभीर आरोप

प्रताप नगर (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। Pratap Nagar News: ऊपरी बेलगढ़ में बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध खनन को लेकर लक्कड़ मय प्रतापपुर, माली माजरा, नवाजपुर के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर प्रशासन के खिलाफ विरोध जाहिर किया। ग्रामीणों के अनुसार ऊपरी बेलगढ़ में बड़े पैमाने पर अवैध खनन हो रहा है। इस अवैध खनन की वजह से आने वाले बरसाती सीजन में यमुना की पटरी के टूटने का अंदेशा बना हुआ है और यदि यही हालात रहे तो आने वाले बरसाती सीजन में यमुना किनारे बसे दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं। इसका मुख्य कारण अवैध खनन और प्रशासनिक कर्मचारी और अधिकारियों की लापरवाही होगा। ग्रामीणों ने खनन विभाग, पुलिस विभाग, इंफोर्समेंट टीम पर लापरवाही और मिली भगत के आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसा नहीं है कि संबंधित विभाग और अवैध खनन रोकने वाली टीमों को ऊपरी बेलगढ़ में हो रहे अवैध खनन के बारे में जानकारी ना हो। Pratap Nagar News

ग्रामीणों ने बताया कि जब कभी मीडिया में अवैध खनन को लेकर समाचार प्रकाशित होता है तो संबंधित विभाग से कर्मचारी अवैध खनन होने वाली जगह पर नहीं पहुंचते बल्कि दौरे की केवल औपचारिकता ही करते है। इसके विपरीत कार्रवाई के बारे में सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।

लक्कड़ मय प्रतापपुर के सरपंच सुरेंद्र ने बताया कि ऊपरी बेलगढ़ में हो रहे अवैध खनन की वजह से खनन तस्कर जहां पर खनन कर रहे हैं वहां से यमुना की पटरी की दूरी मात्र 50 मीटर रह गई है और यहां पर रात के अंधेरे में बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया जाता है। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए कहा कि खनन विभाग तो अवैध खनन की सूचना पर कोई कार्रवाई नहीं करता और ना ही अवैध खनन रोकने को लेकर कोई सख्त योजना खनन विभाग के पास है। उन्होंने बताया कि अवैध खनन रोकने वाली इंफोर्समेंट टीम भी दिखावा मात्र ही खाम क्षेत्र में दौरा करती है। Pratap Nagar News

बीरम पूर्व सरपंच लक्कड़ मय प्रतापपुर, जय सिंह सैनी पूर्व डायरेक्टर दी सहकारी समिति इस्माइलपुर, अशोक कुमार कन्यावाला, बिट्टू भील पूरा, मांगा राम कन्या वाला, रमेश राणा आदि का कहना है कि जिला प्रशासन द्वारा यमुना किनारे बसे दर्जनों गांवों को बाढ़ की विभीषिका से बचाने के लिए सिंचाई विभाग के सहयोग से करोड़ों रुपए खर्च करके पटरी का निर्माण किया था। लेकिन अवैध खनन से यमुना किनारे बसे दर्जनों गांव खतरे के साए में है। ग्रामीणों ने बताया कि ऊपरी बेलगढ़ में जिस जगह पर अवैध खनन हो रहा है वहां पर एसडीएम छछरौली, नायब तहसीलदार, वन विभाग से जिला वन अधिकारी, पंचायत अधिकारी इस क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं और मौके पर हुए अवैध खनन को लेकर हैरानगी जता चुके हैं।

वहीं एसडीएम द्वारा अवैध खनन को लेकर सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए जा चुके हैं। लेकिन उच्च अधिकारियों के आदेश और निर्देश कागजों तक ही सीमित रह चुके हैं। अधिकारियों के दौरे के बाद भी ऊपरी बेलगढ़ में अवैध खनन दिन रात लगातार जारी है। ग्रामीणों ने हरियाणा सरकार, खनन विभाग के मंत्रालय, संबंधित विभाग और जिला प्रशासन से यमुना किनारे बसे दर्जनों गांवों को बचाने और ऊपरी बेलगढ़ में हो रहे अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग की है। इस बारे में एसडीएम छछरौली रोहित कुमार ने बताया कि उन्होंने ऊपरी बेलगढ़ का दौरा किया था जहां पर अवैध खनन की पुष्टि हुई थी और इसके लिए इंफोर्समेंट टीम को जांच कार्रवाई और मुकदमा दर्ज करने के लिखित में आदेश दे दिए है।

यह भी पढ़ें:– इंक्वास की तीन सदस्यीय टीम ने जिला संयुक्त चिकित्सालय का किया निरीक्षण