गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों की जमीन कोई भी जबरन नहीं ले सकता। वेव बिल्डर और प्रशासन के साथ एक माह में किसानों की सहमति नहीं बनी तो किसान अपने खेतों को जोत दें। किसान अपने ट्रैक्टर पर टैंक लिखकर तैयार रखें। अब बड़ी लड़ाई लड़नी होगी। संघर्ष के बाद ही समस्याओं का समाधान सम्भव है। एनएच नौ स्थित वेव सिटी (हाईटेक सिटी) में रविवार को जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित, किसान महापंचायत में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि हालात ये हो गए है कि व्यापारी तो गुंडा हो गया और प्रशासन उनका साथ दे रहा है। बिल्डरों के लिए प्रशासन किसानों की जमीन हड़पने का काम कर रहा है, लेकिन किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा। राकेश टिकैत ने कहा कि वेव सिटी बिल्डर के खिलाफ के खिलाफ वर्षों से पीड़ित किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, इनकी आवाज प्रशासन तक पहुंचाना बेहद जरूरी है
। उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए बिल्डर को कहा कि यदि एक महीने में बिल्डर किसानों की मांगों का समाधान नहीं करता है तो सभी किसान अपनी जमीन को ट्रैक्टर से जोतकर खेती करना शुरू कर देंगे । बिना ट्रैक्टर और बुलडोजर के आमने सामने हुए किसानों की समस्या का समाधान नहीं होगा। कहा कि यह किसानों की लड़ाई है, जो हम सभी को एकजुट होकर मजबूती से लड़नी होगी। किसानों की जमीन जबरन और मनमाने तरीके से किसी भी हालत में नहीं लेने दी जाएगी। यदि यदि ऐसा होगा तो बिल्डर के खिलाफ बड़ा आंदोलन होगा। अब बिल्डर के खिलाफ बड़े आंदोलन की जरुरत है। उन्होंने सभी किसानों को एकजुट होकर आगे बढ़ने की बात कही। उन्होंने कहा कि किसान फरवरी में अपनी पूरी तैयारी रखें। वहीँ किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष अनुज चौधरी कहा कि बिल्डर ने पूर्व में कई वादे किए थे, उन्हें आज तक पूरा नहीं किया गया । बिल्डर किसानों का शोषण कर रहा है। वेव सिटी से पीड़ित किसानों की मांगों को रखते हुए उन्होंने कहा कि किसानों को आठ प्रतिशत विकसित भूखंड दिए जाएं। उनकी जमीन के अनुसार प्लॉट तुरंत आवंटित किये जाएं । साथ ही जिन गांवों की जमीन अधिग्रहित की गई है,उस क्षेत्र का संपूर्ण विकास कार्य कराए जाएं और जबरन कब्जाई और छोड़ी गई किसानों की जमीन के मामले का भी समाधान किया जाए,आदि मांगे रखीं ।
किसानों की मांगे तय समय में पूरी नहीं हुई तो करेंगे उग्र प्रदर्शन :जय कुमार मलिक
जिला प्रभारी जय कुमार मलिक ने कहा कि यदि तय समय सीमा तक बिल्डर किसानों की सभी मांगें नहीं मानता है, तो बिल्डर का सख्त विरोध किया जाएगा। और इस बार किसानों को हल्के में न ले बिल्डर,अबकी बार किसान उसका पूरा इलाज करेंगे।
किसानों की यह है मुख्य मांगे
1 – जीडीए, प्रशासन और किसानों के बीच 2014 में हुए समझौते को लागू कराना*2 – *आठ प्रतिशत प्लॉट का लाभ सुनिश्चित करना
3 – जबरन घिरी जमीन का उचित मुआवजा 4 – हाईटेक सिटी (वेव सिटी) के अंतर्गत जिन गांवों की जमीन अधिग्रहित की गई उन गांवों के विकास कार्यों कराएं , आदि मांगे शामिल हैं।
क्या बोले जीडीए के सचिव
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के सचिव विवेक कुमार मिश्रा ने बताया कि पिछले हफ्ते किसानों और बिल्डर के बीच बैठक कराई गई थी, जिसमें किसानों की सभी मांगों को लेकर चर्चा हुई थी। किसानों की मांगों का जल्द समाधान किया जाएगा।
किसान महापंचायत में ये रहे मौजूद
इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव ओमपाल चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष राम कुमार चौधरी, जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह ,जिला प्रभारी जयकुमार मलिक, यशवीर सिंह, पवन चौधरी (दुहाई), सतेंद्र तेवतिया, अभिषेक चौधरी, पवन चौधरी (लालाराम बापू), इस्लाम चौधरी, युवा जिला अध्यक्ष छोटे चौधरी, राजेंद्र सिंह,विनीत चौधरी ,अजित चौधरी ,पिंटू चौधरी ,सिंटू नेहरा ,मुस्तफा (भोजपुर) नवतेज चौधरी, नीरज चौधरी आदि भाकियू पदाधिकारी और सकड़ों युवा किसान और महिलाएं मौजूद रहीं ।















