कैराना में दो अनाधिकृत कॉलोनियों पर चला एमडीए का ‘पीला पंजा’

Kairana News
Kairana News: कैराना में दो अनाधिकृत कॉलोनियों पर चला एमडीए का 'पीला पंजा'

मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण से बिना अनुमति एवं नक्शा पास कराए बगैर बसा रखी थी कॉलोनी

  • नोटिस जारी किए जाने के बावजूद नही हटाया गया था निर्माण, एमडीए की ध्वस्तीकरण की कार्यवाही से अवैध कॉलोनाइजर में मचा हड़कंप

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: कैराना में दो अलग-अलग जगहों पर 55 बीघा भूमि में बसाई की अनाधिकृत कॉलोनियों को मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की टीम ने बुलडोजर से जमींदोज कर दिया। एमडीए की कार्यवाही से अनाधिकृत कॉलोनाइजर में हड़कंप मचा हुआ है। एमडीए ने अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध भविष्य में भी ध्वस्तीकरण की कार्यवाही जारी रखने की चेतावनी दी है। Kairana News

मंगलवार को मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की टीम एमडीए उपाध्यक्ष कविता मीना के निर्देश पर कैराना पहुंची। जहां पर टीम ने कस्बे के बाहर हदूद हल्का नंबर-03 के खसरा संख्या-736 की करीब 15 बीघा भूमि पर मजीद नामक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से की गई प्लाटिंग को जेसीबी मशीन से ध्वस्त करा दिया। इसके अलावा, सुभाष कुमार, अय्यूब व महताब नामक व्यक्तियों के द्वारा कस्बे के तीतरवाडा मार्ग पर प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये बिना लगभग 40 बीघा भूमि में अनाधिकृत रूप से अवैध प्लॉटिंग की गई थी, जिसे एमडीए की टीम बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। बताया गया है कि अवैध प्लॉटिंग के विरूद्ध मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा पूर्व में नोटिस जारी किये गये।

इसके उपरांत, चालानी कार्यवाही के बाद ध्वस्तीकरण के आदेश निर्गत किये गये, परन्तु भू-स्वामियों के द्वारा स्थल से अवैध प्लॉटिंग को नहीं हटाया गया। एमडीए के द्वारा लगभग 55 बीघा भूमि पर अवैध रूप से विकसित की जा रही दो कॉलोनियों के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई है। इस दौरान एमडीए के सहायक अभियंता, अवर अभियंता तथा भारी पुलिस बल मौजूद रहा। एमडीए ने अवैध कॉलोनियों के खिलाफ भविष्य में भी ध्वस्तीकरण की कार्यवाही जारी रखने की चेतावनी दी है। वहीं, एमडीए की सख्त कार्यवाही से कॉलोनाइजर के माथे पर सर्द मौसम में भी पसीना टपकता नजर आया। Kairana News

यह भी पढ़ें:– हरियाणवी किसान देवेन्द्र हत्याकांड का षड्यंत्रकारी गिरफ्तार