JLF 2026: किताबों और विचारों की दुनिया के महाकुंभ जेएलएफ का 15 से होगा आगाज

JLF 2026

15 से 19 जनवरी तक होटल क्लार्क्स आमेर में जुटेंगे दुनियाभर के साहित्यिकार

जयपुर (सच कहूं/गुरजंट सिंह धालीवाल)। वेदांता द्वारा प्रस्तुत और विश्वभर में ‘दुनिया के सबसे बड़े साहित्यिक आयोजन के रूप में जाने, जाने वाले जयपुर लिटरेचर फ़ेस्टिवल के आगामी 19वें संस्करण का भव्य आगाज होटल क्लार्क्स आमेर में 15 जनवरी से होगा। साहित्य, विचार और संवाद के लिए एक प्रमुख वैश्विक मंच के रूप में अपनी भूमिका निभाता आ रहा यह महोत्सव 15 से 19 जनवरी के बीच आयोजित किया जाएगा। इसमें विश्वभर से लेखकों, चिंतकों, नीति-निर्माताओं, कलाकारों और बुद्धिजीवियों का जमावड़ा होगा। JLF 2026

टीमवर्क आर्ट्स के प्रबंध निदेशक संजॉय के. रॉय ने कहा, महोत्सव में प्रमुख वक्ता के रूप में अभिषेक सिंह, अली एस्लामी, एलिस ऑस्वाल्ड, आलोक वैद-मेनन, अनामिका, एंड्रयू ग्राहम डिक्सन, ऐन एप्पलबाउम, अनुराधा रॉय, अरविंद सुब्रमण्यम, बानू मुश्ताक, डी. वाई. चंद्रचूड़, एडवर्ड लूस, एला अल-शमाही, एस्तेर डुफ्लो, फ़रा डभोइवाला, फिंटन ओ टूल, फ़्रेडरिक लोगेवाल, गौर गोपाल दास, गोपाल कृष्ण गांधी, जानिना रामीरेज़, जावेद अख़्तर, जिमी वेल्स, किरण देसाई, लियो वराडकर, महाराजा गज सिंह, मार्सिया लैंगटन, मेघा मजूमदार, निकोलस स्टर्न, पलानीवेल थियागा राजन, पर्सिवल एवरेट, रैचल क्लार्क, रिचर्ड फ़्लैनगन, रिचर्ड हॉर्टन, शिखर धवन, स्टीफ़न फ़्राय, सुधा मूर्ति, टान्या टालागा, टिम बर्नर्स-ली, टॉम फ़्रेस्टन, उस्सामा मकदिसी, वीर दास, विश्वनाथन आनंद, विलियम सीघार्ट, योशितोकी ओइमा शामिल होंगे।

महाकवि कन्हैयालाल सेठिया काव्य पुरस्कार मिलेगा | JLF 2026

जयपुर लिटरेचर फ़ेस्टिवल ने महाकवि कन्हैयालाल सेठिया काव्य पुरस्कार 2026 के विजेता की भी घोषणा की। यह पुरस्कार नमिता गोखले, सुकृता पॉल कुमार, रंजीत होस्कोटे और सिद्धार्थ सेठिया की प्रतिष्ठित जूरी द्वारा निर्धारित किया गया है और कविता के क्षेत्र में पुरस्कार विजेता के गहन एवं स्थायी योगदान को मान्यता देता है। यह पुरस्कार शनिवार, 17 जनवरी 2026 को फ़ेस्टिवल के दौरान एक औपचारिक समारोह में जूरी के द्वारा प्रशस्ति-पत्र और एक लाख रुपये की नकद राशि के साथ प्रदान किया जाएगा।

जयपुर बुकमार्क में प्रकाशन, भाषा और क्षेत्रीय कथाएँ | JLF 2026

फ़ेस्टिवल के साथ-साथ चलने वाला दक्षिण एशिया का प्रमुख प्रकाशन सम्मेलन जयपुर बुकमार्क अपने 13वें संस्करण में मराठी भाषा, अनुवाद, नई कहानी कहने की तकनीकों और प्रकाशन में कृत्रिम बुद्धिमत्ता की भूमिका पर केंद्रित रहेगा। इसमें रॉयल नॉर्वेजियन एम्बेसी कंट्री पार्टनर है। ब्लूवन इंक द्वार प्रस्तुत जयपुर बुकमार्क 2026 ब्रिटिश काउंसिल के साथ अपनी संयुक्त पहल इंडिया-यूके पब्लिशिंग फ़ेलोशिप को आगे बढ़ाएगा। तमिलनाडु टेक्स्टबुक ब्यूरो, सेज पब्लिकेशन्स और महाराष्ट्र सरकार का मराठी भाषा विभाग इस संस्करण में सत्र सहयोगी होंगे।