सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया(एसडीपीआई) की वीमेन विंग प्रकोष्ठ की वीमेन इंडिया मूवमेंट की प्रदेश अध्यक्षा है आरोपी
- दिल्ली दंगों के आरोपियों को उच्चतम न्यायालय द्वारा दी गई जमानत के संदर्भ में फेसबुक पर विवादित पोस्ट करने का है आरोप
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: पुलिस ने सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया(एसडीपीआई) की वीमेन विंग प्रकोष्ठ की वीमेन इंडिया मूवमेंट की उत्तर-प्रदेश अध्यक्षा मोहसीना चौधरी के विरुद्ध सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। मोहसीना क्षेत्र के गांव पावटी कलां की निवासी है। उस पर दिल्ली दंगे के आरोपियों को विगत दिनों उच्चतम न्यायालय द्वारा दी गई जमानत के संदर्भ में फेसबुक पर विवादित सामग्री पोस्ट करने का आरोप है। Kairana News
एसआई यशपाल सिंह सोम ने कैराना कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत कराया है। बताया कि वह पुलिस टीम के साथ में गश्त करते हुए भूरा हल्के में स्थित गांव पावटी कलां में पहुंचा। जहां पर विश्व हिन्दू रक्षा संगठन व हिन्दू धर्म के आक्रोशित लोग एकत्र थे। उनका आरोप था कि गांव निवासी मोहसीना चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर अपनी आईडी से अंग्रेजी भाषा में विवादित सामग्री पोस्ट की है, जिसमें विगत 05 जनवरी को उच्चतम न्यायालय द्वारा वर्ष-2020 के दिल्ली दंगों के आरोपियों को जमानत दिए जाने पर खुशी जाहिर की गई है। पोस्ट में आरोपियों को प्रोत्साहित करने वाली भड़काऊ सामग्री शामिल है, जिससे हिन्दू समुदाय व हिन्दू संगठन की भावनाएं आहत हुई है।
उक्त पोस्ट से हिन्दू समुदाय के लोगो में आक्रोश व्याप्त है। इस तरह की पोस्ट से विभिन्न धार्मिक मूल वंशीय भाषायी प्रादेशिक समूहों, जातियों अथवा समुदाय के बीच शत्रुता, घृणा व वैमनस्य की भावनाएं उत्पन्न हो सकती है, जिससे साम्प्रदायिक सद्भाव बिगड़ सकता है। बताया गया है कि आरोपी महिला सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) की वीमेन विंग प्रकोष्ठ की वीमेन इंडिया मूवमेंट की उत्तर-प्रदेश अध्यक्षा है, जबकि उसके पति हारुण चौधरी एसडीपीआई के प्रदेश सचिव है। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज करके अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी गई है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– UP Roadways Bus: कैराना से मुरादाबाद-अमरोहा के लिए रोड़वेज बस सेवा शुरू















