Video Viral: बीच सड़क गाड़ी से स्टंटबाजी की वीडियो वायरल, छह आरोपी गिरफ्तार, गाड़ी भी जब्त

Gurugram News
Gurugram News: गुरुग्राम पुलिस की गिरफ्त में चलती गाड़ी में स्टंटबाजी करने के आरोपी।

गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। Gurugram Video Viral News: हाल ही में स्टंटबाजी के वायरल हुए एक वीडियो पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छह स्टंटबाज युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बुधवार को बताया कि आरोपियों द्वारा स्टंटबाजी में प्रयोग की गई कार को भी बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार खेड़की दौला पुलिस थाना क्षेत्र के सेक्टर-85 में बीच सड़क एक स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार युवकों ने कार की छत पर जानलेवा स्टंट करते हुए खूब हुड़दंग मचाया। लोगों की जान को भी जोखिम में डाला। Gurugram News

उनके इस कृत्य की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में गाड़ी चालक व उसके साथियों द्वारा स्वयं व अन्य राहगीरों की जान जोखिम में डालने की गंभीर लापरवाही को देखते हुए गुरुग्राम पुलिस द्वारा स्टंटबाजों के खिलाफ पुलिस थाना खेड़की दौला में 12 जनवरी को केस दर्ज किया। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब छह स्टंटबाज युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान शौकीन, मनीष, लोकेश, सुभाष, विकास व सलीम के रूप में हुई है। पांच आरोपी भिवानी जिला के गांव अलखपुरा के रहने वाले हैं। आरोपी सलीम (उम्र-35 वर्ष) हिसार जिला के गांव सुलखनी का रहने वाला है। उन्होंने एक्सप्रेस-वे पर स्टंटबाजी को अंजाम दिया था। पुलिस टीम ने आरोपियों द्वारा प्रयोग की गई एक स्कॉर्पियो बरामद की गई है। Gurugram News

यह भी पढ़ें:– Haryana Board Exam: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं की परीक्षा 21 से, एडमिट कार्ड 15 से होंगे डाउनलोड