खड़े ट्रेलर में घुसा कंटेनर, केबिन में फंसे चालक और खलासी ने मौके पर तोड़ा दम

accident

चार क्रेनों की मदद से दोनों को दो घंटे की मशक्कत के बाद निकाला

शाहपुरा (जयपुर)। शाहपुरा में शुक्रवार को नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार कंटेनर खड़े ट्रेलर में जा घुसा जिससे कंटेनर के (accident) ड्राइवर और हेल्पर की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों बुरी तरह केबिन में फंस गए थे जिन्हें चार क्रेनों की मदद से केबिन से निकाला गया। दोनों को गंभीर हालत में पास के अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जयपुर-दिल्ली नेशनल हाइवे पर शाहपुरा में रजनीश हॉस्पिटल के पास एक ट्रेलर खड़ा था। तभी एक कंटेनर आया और ट्रेलर को तेजी से (accident) टक्कर मार दी। इससे कंटेनर का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ड्राइवर और हेल्पर उसमें फंस गए। हादसा होते ही वहां से निकल रहे वाहन चालक मदद को आए और पुलिस को सूचना दी। हाईवे और थाना पुलिस वहां पहुंच गई।

पुलिस ने लोगों की सहायता से दोनों को निकालना चाहा, लेकिन सफलता नहीं मिली। इस पर पुलिस ने क्रेन बुलवाई। चार क्रेनों के आने पर करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद कंटेनर के केबिन में फंसे दोनों लोगों को निकाला जा सका। उन्हें राजकीय अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।