पेड़ के नीचे फिर शुरू हुआ 20 साल पुराना सैलून

20 year old salon started again under the tree
पंचकूला, सच कहूँ चरन सिंह। हरियाणा सरकार ने अब सभी सैलून और ब्यूटी पार्लर खोलने की छूट दे दी है। इसके बाद बड़े-बड़े सैलून तो खुले ही, साथ-साथ रोड साइड या पेड़ों के नीचे चलने वाले सैलून भी खुल गए हैं। पंचकूला में दो भाइयों ने भी 20 साल पुराने अपने सैलून पर फिर से काम करना शुरू कर दिया है। दोनों सरकार का गाइडलाइंस का भी बखूबी पालन कर रहे हैं। लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद दोनों भाइयों ने ना सिर्फ सैलून खोला, बल्कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए पीपीई किट का भी इस्तेमाल कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हम 20 साल से यहां सैलून चला रहे हैं। हमने अपनी रक्षा और ग्राहकों की संतुष्टि के लिए पीपीई किट भी खरीदी। नई गाइडलाइंस के अनुसार, सैलून व ब्यूटी पार्लर में बुखार, सर्दी-जुकाम, खांसी से पीड़ित को प्रवेश नहीं मिलेगा। प्रत्येक ग्राहक के इस्तेमाल के बाद दुकान के सभी उपकरण सैनिटाइज करने होंगे। ग्राहक के लिए टोकन सिस्टम या अप्वॉइंटमेंट सिस्टम लागू किया जाए। दोनों भाइयों ने कहा कि लॉकडाउन में घर लौटना कोई विकल्प नहीं है। घर जाकर भी काम धंधा नहीं मिला तो भुखमरी की नौबत आ जाएगी। इसलिए लॉकडाउन में घर नहीं गए। किसी तरीके से गुजारा करके दोबारा से काम शुरू शुरू किया है।

इन बातों का रखना होगा ध्यान:

  •  सैलून-पार्लर-डिस्पोजेबल तौलिया या पेपर इस्तेमाल हो
  •  हर ग्राहक के बाद उपकरण 30 मिनट के लिए सैनिटाइज करें
  •  बुखार, सर्दी-जुकाम, खांसी से पीड़ित को प्रवेश नहीं दिया जाए।
  •  ग्राहकों के लिए एंट्री प्वॉइंट पर सैनिटाइजर होना जरूरी।
  •  पूरा स्टाफ मास्क लगाएगा। हेड कवर व एप्रिन जरूरी।
  •  ग्राहक के लिए डिस्पोजेबल तौलिया या पेपर इस्तेमाल करना होगा।
  •  हर कटिंग और सेविंग के बाद स्टाफ खुद को सैनिटाइज करेगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।