Karnataka Boiler Exploded: बेलगावी। कर्नाटक के बेलगावी जिले में स्थित एक चीनी मिल में हुए भीषण औद्योगिक हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है। बैलहोंगल तालुका के मारकुंबी गांव में संचालित इनामदार शुगर फैक्ट्री में बॉयलर फटने से अब तक छह श्रमिकों की मृत्यु हो चुकी है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से झुलस गए हैं। Karnataka News
यह दुर्घटना गुरुवार दोपहर लगभग ढाई बजे उस समय घटी, जब फैक्ट्री के पहले कंपार्टमेंट में मरम्मत एवं रखरखाव का कार्य किया जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक एक वाल्व में तकनीकी खराबी आ गई, जिससे अत्यधिक गर्म गुड़ का तरल बाहर निकल आया और आसपास कार्यरत मजदूर उसकी चपेट में आ गए। इस कारण कई श्रमिक बुरी तरह जल गए।
प्रारंभ में तीन मजदूरों के निधन की सूचना मिली थी
प्रारंभ में तीन मजदूरों के निधन की सूचना मिली थी, लेकिन उपचार के दौरान तीन अन्य घायलों ने भी दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान अक्षय चोपाडे (45), दीपक मन्नोली (31), सुदर्शन बनोशी (25), भरतेश सरवाडे (27), गुरु तम्मनावर (26) और मंजुनाथ कजागार (28) के रूप में हुई है। घायलों को तत्काल बैलहोंगल के सरकारी अस्पताल और बेलगावी के निजी चिकित्सालयों में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है।
हादसे की खबर मिलते ही पीड़ित परिवारों के सदस्य अस्पताल पहुंचे, जहां शोक और आक्रोश का माहौल देखा गया। परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि दुर्घटना के कई घंटे बीत जाने के बावजूद न तो किसी प्रकार की सहायता की घोषणा की गई और न ही प्रबंधन की ओर से कोई संवेदना प्रकट की गई।
पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। बेलगावी ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर लापरवाही की आशंका जताई जा रही है और सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है। एहतियात के तौर पर फैक्ट्री का संचालन अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। Karnataka News















