
कैंप में 40 से 50 जरूरतमंद दिव्यांगजनों ने लिया था भाग
free artificial limbs Distribution: नरवाना (सच कहूँ/राहुल)। दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए नारायण सेवा संस्थान, शाखा-नरवाना द्वारा ग्रीन लैंड पैलेस, नेहरू पार्क के समीप एक सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 20 दिव्यांग भाई-बहनों को नि:शुल्क कृत्रिम अंग वितरित किए गए। इस मानवीय सेवा कार्य से दिव्यांगजनों के चेहरों पर आत्मनिर्भरता, आशा और खुशी स्पष्ट झलकती नजर आई। Narwana News
शाखा प्रधान राजेन्द्र गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 दिसंबर को आयोजित नि:शुल्क कृत्रिम अंग माप शिविर में सड़क दुर्घटना अथवा अन्य कारणों से हाथ-पैर गंवा चुके 40 से 50 जरूरतमंद दिव्यांगजनों ने भाग लिया था। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा परीक्षण उपरांत 20 दिव्यांगजनों का चयन किया गया, जिन्हें आज सफलतापूर्वक कृत्रिम अंग लगाए गए। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का संस्था सदस्यों द्वारा पगड़ी पहनाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर मंडी प्रधान ईश्वर गोयल, गौरव पब्लिक स्कूल के संचालक रमेश गर्ग एवं खंड शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र आजाद उपस्थित रहे। विशेष अतिथि के रूप में नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विवेक गर्ग ने संस्था के सेवा कार्यों पर प्रकाश डाला। खंड शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र आजाद ने कहा कि दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाना सच्ची सेवा है। मंच संचालन शैलेंद्र मोहन गर्ग ने किया। अंत में शाखा संरक्षक डॉ. राजेश गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया। Narwana News














