शामली (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश में शामली जिले के थाना भवन क्षेत्र में पुलिस ने एक सशस्त्र मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर व 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी समयदीन उर्फ सामा को मार गिराया। मुठभेड़ के दौरान कांस्टेबल अनुज यादव गोली लगने से घायल हो गए, जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। मारा गया अपराधी समयदीन उर्फ सामा थाना कांधला का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर था और उसके खिलाफ यूपी सहित कई राज्यों में 28 से अधिक मुकदमे दर्ज थे। थाना थानाभवन पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम भैंसानी ईस्लामपुर स्थित बंद पड़े ईंट के भट्टे में कुछ बदमाश छिपे हुए हैं। सूचना पर थानाभवन प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावत और थाना बाबरी प्रभारी राहुल सिसौदिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की। इस दौरान सामा गोली लगने से घायल हो गया। वहीं थाना बाबरी प्रभारी राहुल सिसौदिया की बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली लगी, जिसके चलते वह सुरक्षित रहे, जबकि कांस्टेबल अनुज यादव घायल हो गए।
घायल बदमाश और कांस्टेबल को तत्काल सीएचसी थानाभवन पहुंचाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल शामली रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान समयदीन उर्फ़ सामा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार सामा डकैती, लूट और नकबजनी जैसी घटनाओं में शामिल रहा है। उसके खिलाफ शामली, सहारनपुर, कर्नाटक, तेलंगाना और जयपुर (राजस्थान) में कुल 28 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें कई गंभीर धाराएं शामिल हैं। अभियुक्त वर्तमान में हरियाणा के जाखल क्षेत्र में एक महिला के साथ रह रहा था। उस पर शामली में 03, तेलंगाना में 03 और कर्नाटक में 01 सहित कुल 07 मामलों में वांछित होने की जानकारी पुलिस ने दी है। मौके से उसके दो साथी अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार हो गए, जिनकी तलाश में कॉम्बिंग अभियान चलाया जा रहा है। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने 09 एमएम की एक पिस्टल, .32 बोर की एक पिस्टल, 315 बोर का एक तमंचा, कई जिंदा व खोखे कारतूस और अभियुक्त का आधार कार्ड बरामद किया है। शामली पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है। वहीं घायल पुलिस कर्मी का समुचित उपचार कराया जा रहा है।















