Pakistan Car Bomb Blast: पाकिस्तान के क्वेटा में सुरक्षा मुख्यालय के बाहर घातक कार बम विस्फोट, 8 की मौत, कई अन्य घायल

Pakistan Car Bomb Blast News
Pakistan Car Bomb Blast: पाकिस्तान के क्वेटा में सुरक्षा मुख्यालय के बाहर घातक कार बम विस्फोट, 8 की मौत, कई अन्य घायल

क्वेटा (पाकिस्तान)। दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान के क्वेटा नगर में अर्धसैनिक बल फ्रंटियर कांस्टेबुलरी के मुख्यालय के समीप सोमवार को हुए एक भीषण कार बम विस्फोट में कम-से-कम आठ लोगों की मृत्यु हो गई तथा अनेक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। Pakistan Car Bomb Blast News

प्रत्यक्षदर्शियों तथा उपलब्ध वीडियो फुटेज के अनुसार, विस्फोट से पूर्व सामान्य आवागमन चल रहा था, किन्तु अचानक हुए धमाके ने पूरे क्षेत्र को आग की लपटों में घेर लिया। घटना के तुरंत बाद आकाश में गाढ़ा धुआँ छा गया और आसपास की इमारतों की खिड़कियाँ चकनाचूर हो गईं। समीप खड़ी अनेक गाड़ियाँ भी क्षतिग्रस्त हो गईं।

पुलिस ने बताया कि चार हमलावर विस्फोटक से भरी कार में आए थे। वाहन को मुख्य द्वार पर रोकने के बाद वे बाहर निकले और सुरक्षाकर्मियों पर गोलियाँ चलाने लगे। इसी बीच कार में शक्तिशाली विस्फोट हुआ, जिसकी गूँज दूर-दूर तक सुनी गई। घटना स्थल पर तुरंत एम्बुलेंस और राहतकर्मी पहुँचे तथा घायलों को नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। प्रांतीय स्वास्थ्य मंत्री बख्त काकर ने आशंका व्यक्त की है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।

हालाँकि किसी संगठन ने अभी तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, किंतु सुरक्षा सूत्रों का मानना है कि प्रतिबंधित बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी का इसमें हाथ हो सकता है। सीसीटीवी चित्रों में देखा गया कि विस्फोट से ठीक पहले एक कार परिसर के मुख्य द्वार के पास रुकी थी। धमाके के बाद गोलीबारी भी हुई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। Pakistan Car Bomb Blast News