Free Medical Checkup Camp: गोलूवाला (सुरेन्द्र गुम्बर) शाह सतनाम जी सार्वजनिक अस्पताल श्री गुरुसर मोडिया में फ्री मेडिकल चेकअप कैम्प का आयोजन कल 23 मई शुक्रवार को सुबह 10 बजे से सांय 4 बजे तक अस्पताल परिसर में किया जाएगा। इस नि:शुल्क जांच शिविर में अस्पताल के जनरल सर्जन द्वारा पित्ते की पत्थरी, अपेंडिक्स, हर्निया, थायराइड कैंसर सर्जरी व जनरल सर्जरी से सम्बन्धित समस्त रोगों का उचित परामर्श नि:शुल्क दिया जाएगा। Shri Gurusar Modia News
वहीं अस्पताल के जनरल मेडिसिन विशेषज्ञ द्वारा हार्ट, शुगर, बी.पी., लीवर, पेट, किडनी, गठिया,डेंगू ,चक्कर आना,लू लगना व अन्य समस्त सामान्य बीमारियों से सम्बन्धित परामर्श नि:शुल्क दिया जाएगा। शिविर में खून जांचों, अल्ट्रासाउंड व आॅप्रेशनों में 20% की विशेष छूट भी मरीज को दी जाएगी। इस कैम्प में हार्ट में दबाव, खिंचाव और हार्ट के स्वास्थ्य को जानने के लिए जाँच व हड्डियों में कैल्शियम, पोटेशियम व मिनरल्स की मात्रा की जाँच,खून में शुगर की मात्रा की जाँच भी नि:शुल्क की जाएगी। Shri Gurusar Modia News
Family Id: परिवार पहचान पत्र में आय संबंधी सर्वे में सामने आया चौंकाने वाला आंकड़ा!