दुकानदार ने यूरिया के लिए किसान से प्रति बैग 53.50 रुपये अतिरिक्त वसूले
सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। CM Flying Raid: डीएपी की किल्लत के बीच सरसा में किसानों को यूरिया खरीदने के लिए भी निर्धारित मूल्य से अधिक भुगतान करना पड़ रहा है। दुकानदार किसानों से प्रति बैग यूरिया पर 40 से 50 रुपये अतिरिक्त वसूल रहे हैं। रविवार को एक शिकायत के आधार पर सीएम फ्लाइंग और सीआईडी की संयुक्त टीम ने सरसा अनाज मंडी में एक दुकान पर छापेमारी की। Sirsa News
इस दौरान पाया गया कि दुकान संचालक ने किसान से यूरिया के लिए निर्धारित मूल्य से अधिक राशि वसूली। सीएम फ्लाइंग की टीम ने जांच के लिए एक किसान को दुकान पर भेजा, जहां दुकानदार ने प्रति बैग यूरिया की कीमत 266.50 रुपये के बजाय 320 रुपये वसूले। सरसा अनाज मंडी की फर्म सोहन लाल विनोद कुमार के संचालक प्रमोद ग्रोवर (ई-ब्लॉक निवासी, बूथ नंबर 41) के खिलाफ यह कार्रवाई की गई। शिकायतकर्ता एमसी कॉलोनी निवासी गुरपिंद्र सिंह ने बताया कि दुकानदार ने 10 बैग यूरिया के लिए 3200 रुपये वसूले, जो निर्धारित मूल्य से 53.50 रुपये प्रति बैग अधिक है।
सीएम फ्लाइंग हिसार के एसआई जितेंद्र कुमार, ड्यूटी मजिस्ट्रेट एसडीओ परमजीत सिंह और सीआईडी के दिनेश कुमार ने दुकान पर स्टॉक और अन्य जानकारी एकत्रित की। दुकानदार ने डीएपी और यूरिया को शेड के नीचे रखा हुआ था। टीम ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर कार्रवाई के लिए मुख्यालय को भेज दी है।
किसानों की लूट पर बीकेई का आरोप | Sirsa News
बीकेई प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने दुकानदारों पर खाद की कालाबाजारी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कुछ दुकानदार डीएपी को 1800 रुपये प्रति बैग और यूरिया को 350 रुपये प्रति बैग तक बेच रहे हैं। अनाज मंडी के कई आढ़ती भी दुकानदारों के साथ मिलकर किसानों को लूट रहे हैं। गांवों में छोटे दुकानदार भी कम गुणवत्ता वाले फर्टिलाइजर, बायोफर्टिलाइजर और पेस्टिसाइड्स की टैगिंग कर ब्लैक मार्केटिंग कर रहे हैं। औलख ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें:– Half Marathon: मुख्यमंत्री ने कैथल हाफ मैराथन में दौड़ लगाकर युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए किया प्रेरित