Snake Bite: मानपुरा गांव में सांप के काटने से एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत, राजगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

Sadulpur News
Sadulpur News: सांप के काटने से एक व्यक्ति की मौत के बाद कार्यवाही करती पुलिस व उपस्थित ग्रामीणजन

सादुलपुर (सच कहूँ/ओमप्रकाश)। Sadulpur News: मानपुरा गांव में सर्पदंश (सांप के काटने) से गुरूवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई। गुरूवार शाम चार बजे मिली जानकारी के अनुसार थाना अधिकारी राजेश कुमार सिहाग ने बताया कि गांव मानपुरा निवासी ईश्वर सिंह पुत्र रूपाराम जाट निवासी मानपुरा ने मामला दर्ज करवाकर बताया कि उसका भाई हवासिंह उम्र 40 वर्ष ओर वह अपने खेत में काम कर रहे थे। इस दौरान दिनांक 06 अक्टूबर 2025 को सुबह करीब 10 बजे हवासिंह को एक जहरीले सर्प ने काट लिया। Sadulpur News

घटना के बाद परिवारजन उसका लगातार इलाज कराते रहे, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ। सुबह 09 अक्टूबर 2025, जब उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई तो परिजन उसे सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहाँ चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। राजगढ थाना पुलिस के ओमप्रकाश हैड कास्टेबल ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव उसके परिजनों को सौंप दिया तथा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस दोरान मानपुरा गांव के सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश मेघवाल सहित परिजन व ग्रामीणजन मौजूद रहे। Sadulpur News

यह भी पढ़ें:– Yamuna: मोटरबोट खराब होने से बंद रहा सर्च अभियान, गोताखोरों ने की स्थाई तैनाती की मांग