Rajasthan Crime: घर में घुसकर सो रहे युवक पर कुल्हाड़ी से वार, घायल

Hanumangarh News
सांकेतिक फोटो

Rajasthan Crime: हनुमानगढ़। अल सुबह घर में घुसे दो जनों ने कुल्हाड़ी से वार कर सो रहे युवक के सिर व पैर पर चोट मारी। परिजनों के जाग जाने पर दोनों हमलावर मौके से भाग गए। परिजनों ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। घायल युवक की माता की रिपोर्ट के आधार पर टाउन पुलिस थाना में दो जनों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। Hanumangarh News

पुलिस के अनुसार हलीमा (35) पत्नी शौकीन निवासी वार्ड तीन, गांव लखूवाली पीएस टाउन ने मुकदमा दर्ज करवाया कि उसका पुत्र शहनाज (20) सोमवार की रात्रि को लगभग 10.30 बजे कार्य स्थल से घर रवाना हुआ। रास्ते में लखूवाली बस अड्डे के पास शहनाज को सद्दाम उर्फ नालीवाला पुत्र अब्बास, जीमा पुत्र इमाम मिले और उसके पुत्र के साथ बिना किसी वजह के मारपीट का प्रयास किया। लेकिन उसका पुत्र शहनाज किसी तरह वहां से बच कर निकल गया।

इसके बाद सद्दाम उर्फ नालीवाला व जीमा मंगलवार अल सुबह लगभग 4 बजे आए और उनके घर में घुसकर उसके पुत्र के पैर व सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर चोट मारी। इससे उसके पुत्र के खून आ गया। शोर सुनकर उनकी आंख खुली तो सद्दाम उर्फ नालीवाला व जीमा वहां से भाग गए। उन्होंने उसके पुत्र शहनाज को टाउन स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया। पुलिस ने सद्दाम उर्फ नालीवाला व जीमा के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान लखूवाली चौकी प्रभारी एएसआई ओमप्रकाश के सुपुर्द किया है। Hanumangarh News

यूपी में ट्रेन के आगे कूदे एक व्यक्ति व महिला, कारण जानकर चौंक जाएंगे