दो बच्चों के साथ पानी के कुंड में कूदी विवाहिता, तीनों की मौत

  • नोहर थाना क्षेत्र के गांव बिरकाली का मामला
  • विवाहिता के भाई ने ससुरालियों पर करवाया दहेज हत्या का मुकदमा

हनुमानगढ़। (सच कहूँ न्यूज) नोहर पुलिस थाना क्षेत्र के गांव बिरकाली में एक विवाहिता ने अपने दो बच्चों के साथ घर में बने पानी के कुंड में कूदकर जान दे दी। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। विवाहिता की ओर से अपने बच्चों संग आत्महत्या करने का कारण ससुराल पक्ष के लोगों की ओर से दहेज के लिए आए दिन की प्रताडऩा को बताया जा रहा है। नोहर पुलिस ने रविवार को तीनों शव मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिए। विवाहिता के पीहर पक्ष की ओर से मृतका के पति, ससुर-सास के खिलाफ दहेज हत्या के आरोप में नोहर थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार रावतसर तहसील के गांव धन्नासर की निवासी 26 वर्षीय हुसैना बानो पुत्री निजाम खां की शादी करीब साढ़े छह साल पहले गांव बिरकाली निवासी विकास खां पुत्र रफीक खां के साथ हुई थी।

यह भी पढ़ें:– बस पलटी, तीन की मौत, एक दर्जन घायल

हुसैना बानो के पांच साल की बेटी सिमरन व 18 माह का बेटा विशाल था। बताया जा रहा है कि दहेज के लिए ससुराल पक्ष की ओर से रोजाना की प्रताडऩा से परेशान होकर हुसैना बानो ने शनिवार रात्रि को अपने घर के आंगन में बने पानी के कुंड में पहले तो अपनी बेटी सिमरन व बेटे विशाल को धकेल दिया। इसके बाद खुद में कुंड में छलांग लगा दी। पानी में डूबने से तीनों जनों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर नोहर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कुंड से बाहर निकाल रात्रि को ही नोहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के मोर्चरी रूम में रखवाया। सूचना मिलने पर नोहर के पुलिस उप अधीक्षक रघुवीर सिंह भाटी व नोहर थाना प्रभारी नरेश कुमार गेरा घटनास्थल व अस्पताल पहुंचे।

मृतका हुसैना बानो के भाई रहमत अली पुत्र निजाम खां निवासी धन्नासर ने रिपोर्ट दी कि उसकी बहन को उसका पति विकास खां, ससुर रफीक व सास कविता दहेज के लिए तंग-परेशान व मारपीट करते थे। शनिवार को भी उसकी बहन के साथ मारपीट की गई। इससे परेशान होकर उसकी बहन हुसैना बानो अपने बेटे व बेटी के साथ घर में बने पानी के कुंड में कूद गई। तीनों के शव कुंड में मिले। मामले की जांच नोहर डीएसपी रघुवीर सिंह भाटी कर रहे हैं। मेडिकल बोर्ड से शव पोस्टमार्टम की कार्रवाई के दौरान नोहर सीएचसी में काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here