Ghaziabad Fire: ट्रॉनिका सिटी में कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग, मची अफरा-तफरी

Kanpur Fire News
Sanketik Photo

गाजियाबाद। गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में स्थित ट्रॉनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर ए-1 में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक रेडीमेड वस्त्र निर्माण इकाई में अचानक आग भड़क उठी। यह घटना सुबह करीब 7:57 बजे की बताई जा रही है। आग लगते ही आसपास की फैक्ट्रियों में काम कर रहे श्रमिकों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। Ghaziabad Fire News

जानकारी के अनुसार, सेक्टर ए-1 के प्लॉट संख्या सी-6 पर संचालित “सोनम कलेक्शन” नामक जींस निर्माण फैक्ट्री के परिसर में रखे कच्चे और तैयार माल में आग लगी। सूचना मिलते ही ट्रॉनिका सिटी फायर स्टेशन की टीमें सक्रिय हो गईं और तीन दमकल वाहनों को तत्काल मौके पर भेजा गया। फैक्ट्री फायर स्टेशन से लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर होने के कारण दमकल गाड़ियां कुछ ही मिनटों में घटनास्थल पर पहुंच गईं।

मौके पर पहुंचकर अग्निशमन कर्मियों ने पाया कि करीब 1050 वर्गमीटर में फैली फैक्ट्री के भूतल पर दोनों ओर बने सेटबैक क्षेत्र में अस्थायी टीन शेड के नीचे रखा सामान आग की चपेट में आ गया था। राहत की बात यह रही कि आग अभी मुख्य भवन के अंदर स्थित बेसमेंट तथा ऊपरी मंजिलों तक नहीं पहुंची थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दमकल कर्मियों ने तुरंत मोटर फायर इंजन से पंपिंग शुरू कर दो दिशाओं से पानी की धारें छोड़ीं। Ghaziabad Fire News

टीमों की तत्परता और समन्वित प्रयासों से आग शीघ्र ही काबू

सुरक्षा की दृष्टि से साहिबाबाद फायर स्टेशन से भी एक अतिरिक्त दमकल वाहन को सतर्कता के तौर पर रवाना किया गया। हालांकि, मौके पर मौजूद टीमों की तत्परता और समन्वित प्रयासों से आग को शीघ्र ही काबू में कर लिया गया और उसे फैलने से पहले ही रोक दिया गया।

प्रारंभिक जांच में आग लगने का संभावित कारण फैक्ट्री परिसर में लगे जनरेटर के पास हुआ विद्युत शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। बताया गया है कि घटना से कुछ समय पहले ही जनरेटर चालू किया गया था। इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई सूचना नहीं है।

करीब सुबह 10 बजे तक दमकल विभाग ने आसपास की इकाइयों की जलापूर्ति प्रणाली का उपयोग करते हुए आग को पूरी तरह बुझा दिया। स्थिति सामान्य होने के बाद अतिरिक्त दमकल वाहन को रास्ते से ही वापस बुला लिया गया। इस पूरे अभियान के दौरान स्थानीय पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा और व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करता रहा। आग बुझने के बाद अग्निशमन विभाग ने फैक्ट्री प्रबंधन को आवश्यक सुरक्षा उपायों के संबंध में दिशा-निर्देश दिए, जिसके पश्चात दमकल वाहन अपने स्टेशन लौट गए। Ghaziabad Fire News