Trilokpuri crime news: दिल्ली के त्रिलोकपुरी में नाबालिग पर धारदार हथियार से हमला, एक आरोपी गिरफ्तार

Nuh Crime News
Nuh Crime News: नूंह में खेत में पाइपलाइन तोड़ने को लेकर हुए झगड़े में एक व्यक्ति की मौत

नई दिल्ली। राजधानी के त्रिलोकपुरी क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नाबालिग लड़के पर धारदार हथियार से हमला किया गया। पीड़ित के चेहरे और सिर पर गंभीर चोटें आईं। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया। Trilokpuri crime news

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार घटना के पीछे आपसी विवाद की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल घायल का इलाज जारी है और उसकी स्थिति पर चिकित्सक लगातार नजर रखे हुए हैं।

इसी दौरान, पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना ने एक व्यक्ति की जान ले ली। रात लगभग बारह बजे मंगलम कट फ्लाईओवर पर यह हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, किसी अज्ञात भारी वाहन की टक्कर से युवक संतुलन खो बैठा और फ्लाईओवर से नीचे जा गिरा। राहगीरों और एक ऑटो चालक की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने गवाहों के बयान दर्ज कर मामला दर्ज कर लिया है। अज्ञात वाहन चालक की तलाश में टीमों को लगाया गया है। Trilokpuri crime news

Road Accident: दिल्ली-पुणे और प्रयागराज में तेज रफ्तार ने ले ली 6 की जान