सादुलपुर (ओमप्रकाश)। चूरू जिले के राजगढ़ ब्लॉक के गांव गुलपुरा में मंगलवार को 104 वर्षीय धूंकल राम इन्सां को श्रद्धांजलि देते हुए विशेष नामचर्चा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में राजगढ़, सिद्धमुख, तारानगर, ददरेवा, भादरा, झुन्झुनूं, चूरू, राजपुरा, फेफाना और नेठराना सहित आसपास के क्षेत्रों से साध-संगत ने भाग लिया। Sadulpur News
नामचर्चा की शुरुआत डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों ने “धन-धन सतगुरू तेरा ही आसरा” का नारा लगाकर की। इस दौरान ब्लॉक सिद्धमुख के प्रेमी सेवक देवीलाल इन्सां और डेरा सच्चा सौदा सिरसा के जिम्मेवार सेवादार उपस्थित रहे।
कविराज भाइयों ने कहा, “ले के कहां कुछ वापिस जाना ये शरीर भी दान है। यह कोई केवल शब्द नहीं बल्कि वास्तविकता है। मानवता और भलाई के क्षेत्र में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी हमेशा मिसाल पेश करते हैं।” राजस्थान प्रांत के सच्चे नम्र सेवादार सम्पूर्ण सिंह इन्सां और केवल इन्सां ने कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणा के चलते डेरा अनुयायी जीवन में मानवता भलाई के कार्यों में अग्रणी रहते हैं, और मरणोपरांत देहदान और नेत्रदान कर लोगों के लिए मिसाल पेश करते हैं।
धूंकल राम इन्सां ने अपने शरीर का दान मेडिकल रिसर्च के लिए किया, जिससे मानवता के क्षेत्र में उनका योगदान अमर हो गया। इस अवसर पर कविराज भाइयों ने साध-संगत से दीन-दुखियों की मदद में तत्पर रहने की अपील भी की।
नामचर्चा में उपस्थित साध-संगत ने सतगुरू की महिमा का गुणगान किया और सभी से मानवता भलाई के कार्यों में अग्रणी रहने की प्रेरणा ली। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार और धूंकलराम इन्सां के परिजन, जैसे प्रसादाराम सुडा, पृथ्वी इन्सां, हवासिंह इन्सां, प्रहलाद इन्सां, किरसन इन्सां, प्रभूराम इन्सां, देवीलाल इन्सां, राजपाल इन्सां, बिनू इन्सां, शेरसिंह इन्सां, हनुमान इन्सां, ओम प्रकाश इन्सां, रामस्वरूप इन्सां, प्रताप इन्सां, प्यारेलाल इन्सां, बादो इन्सां, रामानंदी इन्सां सहित अनेक ग्रामीणजन और सेवादार उपस्थित थे।