Mohali: मोहाली में कबड्‌डी टूर्नामेंट के दौरान हुई गोलीबारी, प्रमोटर के सिर में मारी गोली

Bihar Crime News
Sanketik photo

Sohana Kabaddi Cup: मोहाली। मोहाली के सोहाना क्षेत्र में आयोजित सोहाना कबड्डी कप के दौरान हुई गोलीबारी की घटना ने सनसनी फैला दी। इस वारदात में एक व्यक्ति की जान चली गई। घटना उस समय हुई, जब प्रतियोगिता चल रही थी और प्रसिद्ध पंजाबी गायक मनकीरत औलख के कार्यक्रम में पहुंचने की तैयारी थी। अचानक हुई फायरिंग से मैदान में मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। Mohali News

प्राप्त जानकारी के अनुसार बैदवान स्पोर्ट्स क्लब, सोहाना की ओर से चार दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार हमलावरों ने कबड्डी कोच राणा बलाचौरिया को निशाना बनाकर गोलियां चला दीं। गंभीर रूप से घायल राणा बलाचौरिया ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब कोच राणा बलाचौरिया मैदान से बाहर जा रहे थे, तभी बाइक सवार युवकों ने उन्हें तस्वीर खिंचवाने के बहाने रोका। इसके बाद एक हमलावर ने उनके चेहरे पर कपड़ा डाल दिया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस हमले में उन्हें करीब छह गोलियां लगीं, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। फिलहाल गोलीबारी के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और हमलावरों की तलाश जारी है। Mohali News