Sikar Bus Accident: स्लीपर बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 4 ने मौके पर ही तोड़ा दम, 28 से अधिक घायल

Sikar News

Sikar Bus Accident: सीकर। राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर मार्ग पर मंगलवार देर रात लगभग 10 बजकर 40 मिनट पर स्लीपर बस और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में चार यात्रियों ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 28 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। Sikar News

प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्लीपर बस बीकानेर से जयपुर की ओर जा रही थी, वहीं दूसरी ओर से झुंझुनूं से बीकानेर दिशा में जा रहा ट्रक सामने से आकर बस से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कई यात्री सीटों के बीच फंस गए।

हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास से गुजर रहे वाहन चालक और स्थानीय निवासी सहायता के लिए मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया और पुलिस तथा प्रशासन को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस दल और आपातकालीन सेवाएँ घटनास्थल पर पहुंचीं तथा फंसे यात्रियों को बाहर निकालने के लिए गहन प्रयास किए गए। Sikar News

घायल हुए अधिकांश यात्री गुजरात के रहने वाले थे

ग्रामीणों और पुलिस की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सा टीमें उनका उपचार कर रही हैं। जानकारी के अनुसार, घायल हुए अधिकांश यात्री गुजरात के रहने वाले थे। वे जम्मू स्थित माता वैष्णो देवी के दर्शन कर लौट रहे थे और आगे खाटू श्याम धाम जाने की योजना थी, लेकिन रास्ते में यह दुखद दुर्घटना घटित हो गई।

डॉक्टरों का कहना है कि घायलों में कई की हालत अत्यंत गंभीर है, जिनमें बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल हैं। सात यात्रियों की स्थिति विशेष रूप से चिंताजनक बताई जा रही है, जिन्हें अंदरूनी चोटें आई हैं और उन्हें गहन निगरानी में रखा गया है। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया, जबकि हल्की चोट वाले कुछ यात्रियों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी एक चालक की लापरवाही दुर्घटना का कारण बनी हो सकती है। हालांकि, वास्तविक कारणों की पुष्टि जांच पूरी होने के बाद ही की जाएगी। पुलिस ने मृतकों की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है और घटना की विस्तृत जांच जारी है। Sikar News