हनुमानगढ़। राजस्थान राज्य जूडो संघ (आरएसजेए) की ओर से सीनियर राष्ट्रीय जूडो चैंपियनशिप 2025-26 (Senior National Judo Championship 2025-26) के लिए राजस्थान राज्य सीनियर जूडो टीम पुरुष एवं महिला वर्ग के लिए ओपन चयन ट्रायल आयोजित किया जा रहा है। ओपन चयन ट्रायल 22 से 23 नवम्बर 2025 तक इन्डोर हॉल, सुखाड़िया स्टेडियम, भीलवाड़ा, राजस्थान में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। राजस्थान राज्य जूडो संघ के महासचिव महिपाल ग्रेवाल के अनुसार पुरुष टीम का चयन 22 नवम्बर को व महिला टीम का चयन 23 नवम्बर को होगा। Hanumangarh News
जिला जूडो संघ हनुमानगढ़ के सचिव विनित बिश्नोई ने बताया कि जिन खिलाड़ियों का जन्म 2010 या उससे पूर्व हुआ है, वे चयन ट्रायल में हिस्सा लेने के पात्र होंगे। खिलाड़ियों को ओरिजनल आधार कार्ड और सरकार की ओर से मान्यता प्राप्त आयु प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा। जो भी खिलाड़ी इस प्रतियोगित में हिस्सा लेना चाहते हैं वे जिला जूडो संघ हनुमानगढ़ के जरिए अपनी एंट्री भेज सकते हैं। खिलाड़ियों से किसी भी प्रकार की एंट्री फीस नहीं ली जाएगी। Hanumangarh News















