चुहड़पुर में अचानक तूड़ी के कूपों में लगी भयंकर आग

Fire Sachkahoon

खेतीहर मजदूरों को हुआ भारी नुकसान, 8 तूड़ी के कूप जलकर नष्ट

जाखल (तरसेम सिंह)। गांव चुहड़पुर में शुक्रवार दोपहर अचानक तूड़ी के कूपों में आग (Fire) लग गई। जिससे 8 तूड़ी के कुप जलकर नष्ट हो गए। गांव के खेतिहर मजदूरों ने पशुओं के चारे के तौर पर तूड़ी को इकट्ठा करते हुए उनके कुप बनाए हुए थे लेकिन आज अचानक उन में लगी आग से दूरी जलकर नष्ट हो गई। गांव के तत्कालीन सरपंच सुखचैन सिंह ने इसकी जानकारी तुरंत मार्केट कमेटी स्थित दमकल विभाग को दी। जिस पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी सहित आसपास काम कर रहे अन्य किसानों व मजदूरों ने तत्परता से आग पर काबू पाया। लेकिन इस घटना में मजदूरों को भारी नुकसान हुआ है। पशुओं के चारे का भी संकट बन गया है। घटना को लेकर जाखल थाना प्रभारी सादीराम एवं बीडीपीओ महावीर सिंह ने भी दौरा किया है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

इन किसानों को पहुंचा नुकसान

सरपंच सुखचैन सिंह ने बताया कि अचानक तूड़ी के कूप में आग लगते हुए देखा। जिस पर उन्होंने तुरंत शोर मचाया और आसपास काम कर रहे अन्य मजदूर भी वहां पर पहुंच गए ग्रामीणों ने जैसे-तैसे खेतों में लगी मोटरों के सहारे आग पर काबू पाना शुरू कर दिया। लेकिन आग इतनी तेज थी कि वहां पर तेजी से फैल गई। तब तक आग वहां पर बने अन्य कूपों तक पहुंच गई। इस आग से गांव के खेतिहर मजदूर बंसी सिंह, संजय कुमार, सुभाष कुमार, कुलबीर सिंह, रणजीत सिंह, बल्ली सिंह, नानक चंद का एक एक कुप जलकर नष्ट हो गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here