Road Accident: बस की छत पर सामान रख रहा था युवक, छत से गिरा, मौत

Hanumangarh News
सांकेतिक फोटो

बस चालक के खिलाफ मुकदमा

Road Accident: हनुमानगढ़। बस चालक की ओर से लापरवाही बरतते हुए बस चलाने से छत पर सामान रख रहा युवक सड़क पर गिर गया। इससे उसके गम्भीर चोटें लगीं। अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। इस संबंध में बस चालक के खिलाफ सदर पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार पूरन देवी उर्फ माया देवी (55) पत्नी रामदास उर्फ जयरामदास निवासी ग्राम लालपुरा पोस्ट समसपुरा जनपद इटावा, उत्तर प्रदेश ने रिपोर्ट पेश की कि वह व उसका पुत्र सुनील उर्फ सुधीर (32) शिव ब्रह्म ईंट भट्ठा गोलूवाला में मजदूरी करते थे। Hanumangarh News

25 जून को वह व सुनील उर्फ सुधीर इटावा जाने के लिए इंडियन पेट्रोल पम्प पक्कासारणा के पास बस का इन्तजार कर रहे थे। तभी अपराह्न करीब 3.40 बजे श्रीगंगानगर से कानपुर जाने वाली बस नम्बर आरजे 18 पीबी 6711 श्रीगंगानगर की तरफ से आकर पेट्रोल पम्प के सामने रूकी। वह बस के अन्दर चढ़ गई व उसका पुत्र सुनील उर्फ सुधीर बस की छत पर सामान रखने लगा। तभी बस चालक ने तेजी व लापरवाही करते हुए अचानक बस चला दी। इससे उसका पुत्र सुनील उर्फ सुधीर बस की छत से नीचे सड़क पर गिर पड़ा। सड़क पर गिरने से सुनील उर्फ सुधीर के गम्भीर चोटें लगीं। उसने व घटनास्थल के सामने स्थित चाय की दुकान वाला एवं पास में मौजूद अन्य लोग प्राइवेट वाहन से सुनील उर्फ सुधीर को पक्कासारणा के आदर्श सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर गए।

हालत गम्भीर होने के कारण सुनील उर्फ सुधीर को तुरन्त टाउन के राजकीय जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उसके बाद प्राइवेट अस्पताल में ले गए। 27 जून को इटावा उत्तर प्रदेश में भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौरान 30 जून की रात्रि करीब 1.30 बजे सुनील उर्फ सुधीर की मृत्यु हो गई। शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। पूरन देवी उर्फ माया देवी के अनुसार अपने पुत्र की शोक क्रिया में व्यस्त रहने के कारण वह रिपोर्ट दर्ज करवाने नहीं आ सकी। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान एएसआई जसकरण सिंह के सुपुर्द किया है। Hanumangarh News

अज्ञात वाहन की चपेट में आई बाइक, एक की मौत, दूसरा गम्भीर घायल

हनुमानगढ़। जंक्शन में जोड़कियां फाटक के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक गम्भीर घायल हो गया। पुलिस ने टाउन स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय के मोर्चरी कक्ष में रखा शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। इस संबंध में जंक्शन थाना में अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है।

पुलिस के अनुसार पप्पू कुमार (25) पुत्र मुन्नासिंह राजपूत निवासी वार्ड 58, सुरेशिया, जंक्शन ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसका बड़ा भाई बबलू कुमार (27) रीको एरिया स्थित फैक्ट्री एसएस ब्लोकैम में कार्य करता था। सोमवार रात्रि करीब 9.00 बजे बबलू कुमार अपने जानकार गौरव पुत्र राजकुमार कुशवाहा के साथ बाइक नम्बर आरजे 31 एसडब्ल्यू 1607 पर सवार होकर घर लौट रहा था।

जब वे बाइपास रोड पर जोड़कियां फाटक के पास पहुंचे तो किसी अज्ञात वाहन के चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना में उसके भाई बबलू कुमार की मौत हो गई। गौरव की हालत गम्भीर होने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश एएसआई कृष्ण कुमार शर्मा के सुपुर्द की है।

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो जने घायल | Hanumangarh News

हनुमानगढ़। गोगामेड़ी थाना क्षेत्र में मुन्सरी टोल नाका के पास अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार दो व्यक्ति घायल हो गए। इनमें से एक व्यक्ति को हालत नाजुक होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया। इस संबंध में गोगामेड़ी थाना में अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार राजेन्द्र कुमार (45) पुत्र ख्यालीराम जाट निवासी गांव ढाणी बड़ी तहसील सिद्धमुख जिला चूरू ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि 30 अगस्त को उसका भाई सुनील व उनके गांव का संजय बाइक पर गोगामेड़ी मेले में जाने के लिए रवाना हुए।

रात्रि करीब 9.45 बजे जब वे भादरा से नोहर मुख्य सड़क पर मुन्सरी टोल नाका से आगे मन्दिर के नजदीक पहुंचे तो पीछे से एक अज्ञात वाहन को उसका चालक तेज गति, गफलत व लापरवाही से चलाते हुए लाया और अपनी सही दिशा में संचालित की जा रही बाइक के टक्कर मारकर अपने वाहन को वहां से भगा ले गया। दुर्घटना से सुनील व संजय के गम्भीर चोटें लगी। उन्हें इलाज के लिए भादरा के राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया परन्तु सुनील के चोटें गम्भीर होने के कारण उसे हायर सेंटर इलाज के लिए रेफर कर दिया। वर्तमान में सुनील का हिसार के जिन्दल अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश हैड कांस्टेबल मीरसिंह के सुपुर्द की है। Hanumangarh News