
‘आप’ छोड़कर भाजपा की टिकट पर लड़े अंगुराल को मिले मात्र 18.94 फीसदी मत
- आम आदमी पार्टी को फिर मिला फतवा, भगवंत मान पर लोगों का भरोसा कायम
 
चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। Jalandhar By Election Results: जालंधर पश्चिमी के उप चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बड़ी जीत हासिल करते हुए सभी को हैरान कर दिया है, क्योंकि जितनी बड़ी जीत आप के उम्मीदवार की हुई है, उतनी बड़ी जीत की उम्मीद खुद आम आदमी पार्टी द्वारा नहीं की जा रही थी। सीएम भगवंत मान के आखिरी 15 दिनों के प्रचार ने यह करिश्मा कर दिखाया है और आमजन के भरोसे के चलते झाड़ू बागोबाग भी नजर आ रहा है। जालंधर पश्चिमी के चुनावों में कांग्रेस पार्टी हमेशा ही बड़ी जीत का दाव करती आ रही थी तो वहीं यह सीट भाजपा की काफी समय तक कब्जे में रही है। Punjab News
जिस कारण कांग्रेस व भाजपा को बड़ी संख्या में वोट मिलने की उम्मीद भी लगाई जा रही थी लेकिन जो वोट कांग्रेस व भाजपा को मिले हैं, उन वोटो को देखकर दोनों पार्टियां सदमे में ही नजर आ रही हैं, क्योंकि उनको रिकॉर्ड कम वोट मिली है। जालंधर पश्चिमी के चुनाव परिणाम दौरान एक भी राऊंड ऐसा नहीं आया, जब आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार महेन्द्र भगत को पीे छे होना पड़ा हो। आप का उम्मीदवार पहले राऊंड से लेकर आखिरी राऊंड तक विस्तार लेते हुए आगे ही रहे। आप को उम्मीदवार महेन्द्र भगत को 58.39 फीसदी से 55246 वोट मिली हैं तो वहीं भाजपा के उम्मीदवार शीतल अंगूराल को 18.94 फीसदी से 17921 वोट ही मिली है। Punjab News
भाजपा इस चुनाव में दूसरे नंबर पर रही है, जबकि तीसरे नंबर पर रहने वाली पार्टी कांग्रेस की उम्मीदवार सुरेन्द्र कौर को 17.71 फीसदी दर नाल 16757 वोट मिली हैं। इसके अलावा अकाली दल व बसपा के उम्मीदवार को इतनी कम वोट मिली है कि उनको खुद भी हैरानगी हो रही होगी, इतनी वोट तो एमसी चुनाव में ही मिल जाती है। जोकि उनको विधानसभा चुनाव में मिली है। वहीं अकाली दल की उम्मीदवार सुरेन्द्र कौर को 1242 और बसपा उम्मीदवार बिन्द्र कुमार लक्खा को 734 वोट ही मिली है।
जमानत भी नहीं बचा पाए अकाली व बसपा सहित 12 उम्मीदवार | Punjab News
जालंधर पश्चिमी के चुनावों में शिरोमणी अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी सहित 12 उम्मीदवार अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए हैं। हैरानी वाली बात है कि शिअद लगातार अपनी जमानत तक बचाने में कामयाब नहीं हुआ है, जोकि उसके लिए नमोशी वाली बात भी नजर आ रही है। वहीं जालंधर पश्चिमी में कुल 16 उम्मीदवारों में नोटा छेवें नंबर पर रहा है। नोटां को 687 वोट मिली है, जबकि कई आजाद उम्मीदवारोंं के साथ ही अकाली दल मान का उम्मीदवार भी नोटां से कम वोट हासिल कर पाया है।
जालंधर पश्चिमी की जीत पर मंत्रियों ने डाला ‘भांगड़ा’, ‘आप’ के विकास की बताई जीत
- बडे अंतर से जीतना दर्शाता है कि पंजाबी हमारी सरकार के कार्यों से बहुत खुश: भगवंत मान
 
चंडीगढ़। जालंधर पश्चिमी विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की बड़ी जीत के बाद आम आदमी पार्टी जमकर खुशी मना रही है, क्योंकि सत्ता में आने के बाद आप के लिए यह पहला विधानसभा का उपचुनाव था, जिसमें बड़ा विस्तार लेकर आम आदमी पार्टी ने अपना परचम लहराया है। इसी खुशी में कैबिनेट मंत्रियों द्वारा भी आम आदमी पार्टी के कार्यालय में भांगड़ा डालते हुए मिठाई बांटी गई। आम आदमी पार्टी के कैबिनेट मंत्रियों की इस खुशी के साथ ही सीएम भले सामने नहीं आए लेकिन भगवंत मान ने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर करते हुए इसे विकास व पंजाब के लोगों की जीत करार दिया है।
जीत के बाद सीएम मान ने अपने एक्स अकाऊंट पर लिखा, विधानसभा हलका जालंधर पश्चिमी के उप चुनाव में आप की शानदार जीत की सभी को बहुत-बहुत बधाई व बड़ी लीड के साथ मिली जीत यह दर्शाती है कि पंजाब भर के लोग हमारी सरकार के कामों से बहुत ही खुश हैं। मान ने लिखा कि उप चुनाव दौरान किए वायदे अनुसार जालंधर वैस्ट को भी हम बैस्ट बनाएंगे। ‘आप’ सरकार में कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा, लालजीत सिंह भुल्लर व हरभजन सिंह ईटीओ जीत के बाद पार्टी कार्याल्य में पहुंचे व पार्टी नेताओं व वर्करों को बधाई दी।
पंजाबी सीएम मान की नीतियों से खुश: चीमा | Punjab News
मीडिया से बात करते हरपाल चीमा ने कहा कि पंजाबी आप के साथ हैं। लोग हमारी सरकार व सीएम मान की नीतियों के साथ खड़े हैं। इस चुनाव में भी लोगों ने एक बार फिर कांग्रेस व भाजपा को बता दिया है कि विधानसभा में उनकी पहली पसन्द आम आदमी पार्टी ही है। चीमा ने कहा कि पंजाब के लोग जानते हैं कि भारतीय जनता पार्टी से देश के संविधान को खतरा है। भाजपा देश के संविधान को बदलना चाहती है, वहीं लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि आप उम्मीदवार महेन्द्र भगत की बड़ी जीत के चलते विपक्ष के सभी प्रापेगेंडा फेल हो गए।
महेन्द्र भगत का परिवार जालंधर पश्चिमी विधानसभा हलके के लोगों के दिलों में बसा हुआ है। वहीं मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने कहा कि यह सिर्फ आम आदमी पार्टी है जो लोगों की भलाई के लिए काम कर रही है। इसलिए जालंधर पश्चिमी के लोगों ने हमें इतनी बड़ी जीत का तोहफा दिया है। ईटीओ ने बताया कि शीतल अंगुराल पैन ड्राईव लेकर इधर-उधर घूमते रहे लेकिन उन्हें कुछ हासिल नहीं हुआ क्योंकि लोगों को पता था कि वह ड्रामा कर रहे हैं। इसलिए जनता ने ऐसे लोगों को पूरी तरह नकार दिया है।

जालंधर उप चुनाव: ‘आप’ नेताओं ने लड्डू बांटकर मनाई जीत की खुशी
संगरूर। विधानसभा हलका जालंधर के उपचुनाव आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहन्दर भगत भारी मार्जन के साथ जीत गए। इस जीत की खुशी में शनिवार को संगरूर में आम आदमी पार्टी के ब्लॉक प्रधान चरनजीत सिंह के नेतृत्व में उनके कार्यालय के बाहर आप वर्करों व नेताओं ने लड्डू बांटकर मनाई। उन्होंने कहा कि यह जीत पंजाब सरकार के सीएम भगवंत मान के किए गए लोकपक्षीय कार्यों की जीत है। नवचयनित विधायक महेन्द्र भगत को जीत की बधाई दी। आप ब्लॉक प्रधान चरनजीत सिंह चन्नी के साथ पहुंचे यूथ नेता सोनू सिंह, गोबिन्द छाबड़ा, राकेश अरोड़ा, नरेन्द्र वर्मा, गुलजार सिंह, दीप सिंह, रघबीर सिंह के अलावा और भी साथी मौजूद थे। Punjab News
मलोट। जालंधर में आम आदमी पार्टी की हुई जीत के बाद मलोट में आप नेताओं द्वारा पप्पी मार्केट के बाहर जहां लड्डू बांटकर खुशी मनाई, वहीं बड़ी संख्या में नेताओं व वर्करों ने एकत्रित होकर खुशी का जश्न भी मनाया और जीत की बधाई दी। इस मौके कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर के निर्देशों अनुसार आप नेता जोनी गर्ग व जसमीत बराड़ ने बधाई देते कहा कि सीएम मान के नेतृत्व वाली आप सरकार की विकास कार्यों के दम पर ही जीत हुई है।
यह भी पढ़ें:– पुलिस ने सुलझाई गुत्थी: फौजी ने लड़की की हत्या कर शव बोरी में डालकर घग्घर में फेंका था














