Chamoli Accident: नव वर्ष से पहले चमोली टनल में बड़ा हादसा, मजदूरों से भरी लोको ट्रेन में मची चीख-पुकार

Chamoli News
Chamoli Tunnel Accident: नव वर्ष से पहले चमोली टनल में बड़ा हादसा, मजदूरों से भरी लोको ट्रेन में मची चीख-पुकार

Chamoli Accident: चमोली। उत्तराखंड के चमोली जनपद में पीपलकोटी के समीप निर्माणाधीन टीएचडीसी जलविद्युत परियोजना स्थल पर मंगलवार देर रात एक गंभीर औद्योगिक दुर्घटना घटित हुई। शिफ्ट परिवर्तन के दौरान सुरंग के भीतर मजदूरों को लाने-ले जाने में प्रयुक्त दो लोको ट्रेनों की आपसी टक्कर हो गई, जिससे लगभग 60 श्रमिक घायल हो गए। Chamoli News

हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए राहत एवं बचाव कार्य आरंभ कर दिया। जिलाधिकारी गौरव कुमार और पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का निरीक्षण किया। इसके पश्चात दोनों अधिकारी जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचे, जहां उन्होंने घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना तथा चिकित्सकों को समुचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

प्रशासन से प्राप्त प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, परियोजना स्थल पर उस समय लगभग 100 मजदूर कार्यरत थे, जिनमें से 60 को चोटें आई हैं। इनमें 42 श्रमिकों का उपचार जिला अस्पताल गोपेश्वर में किया जा रहा है, जबकि 17 घायल मजदूरों को पीपलकोटी स्थित विवेकानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य मजदूरों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। Chamoli News

”सभी घायलों की हालत स्थिर है और किसी को भी गंभीर खतरा नहीं”

जिलाधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि सभी घायलों की हालत स्थिर है और किसी को भी गंभीर खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि परियोजना स्थल पर कार्यरत श्रमिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सुरक्षा मानकों की गहन समीक्षा की जाएगी। घायल मजदूर बिहार, झारखंड और ओडिशा के निवासी हैं तथा उनके परिजनों से संपर्क कर सूचना दी जा रही है।

पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार के अनुसार, चमोली जिले में अलकनंदा नदी पर 444 मेगावाट क्षमता की जलविद्युत परियोजना का निर्माण कार्य चल रहा है। सुरंग के भीतर टनल बोरिंग मशीन के माध्यम से खुदाई का कार्य प्रगति पर था। कार्य की गति बढ़ाने के लिए भारी मशीनों और लोको ट्रेनों का उपयोग किया जा रहा था। इसी दौरान दो ट्रेनों की टक्कर से यह दुर्घटना हुई। फिलहाल परियोजना स्थल पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है, ताकि हादसे के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके और आगे किसी भी प्रकार की लापरवाही को रोका जा सके। Chamoli News