भिवानी पुलिस ने ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट के नाम पर 3 करोड़ 27 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

Bhiwani News
Bhiwani News: पुलिस गिरफ्तारी में आरोपी।

भिवानी (सच कहूँ/इंद्रवेश)। Bhiwani News: भिवानी के साईबर क्राईम पुलिस ने ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट के नाम पर 3 करोड़ 27 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सिवानी निवासी सुमित ने साईबर क्राईम पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को बतलाया कि उनके मोबाइल के व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया था जो मैसेज करने वाले ने शिकायतकर्ता के व्हाट्सएप पर एक वेबसाइट का लिंक भेजा था।

शिकायतकर्ता द्वारा वेबसाइट पर आईडी बनाने के बाद आरोपियों के द्वारा दिनांक 17 सितंबर 2025 से दिनांक 24 अक्तूबर 2025 तक 19 ट्रांजैक्शन के माध्यम से कुल 03 करोड़ 27 लाख रुपए इन्वेस्टमेंट के नाम पर डलवाए गए थे। इसके बाद जब शिकायतकर्ता ने अपने रुपए वापस निकालना चाहे तो शिकायतकर्ता के रुपए वापस नहीं निकले थे। शिकायत के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत अभियोग थाना साईबर क्राईम भिवानी में दर्ज किया था। इस मामले कार्रवाई करते हुए साईबर क्राईम भिवानी के मुख्य सिपाही अमरजीत ने इस मामले में आठवें आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। Bhiwani News

गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान अंकुश के रूप में हुई है। पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उसने अपना बैंक खाता धोखाधड़ी के लिए आरोपियों को में बेचा था। आरोपी को न्यायालय में किया गया, जहां माननीय न्यायालय ने आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेजा है। वही अभियोग में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के पुलिस टीम के द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:– भिवानी के बस स्टैंड पर 35 कर्मचारी बैठे भूख हड़ताल पर