जेईई मेंस में श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने पर आदित्य गर्ग को अग्रवाल समाज ने किया सम्मानित

Baraut News
जेईई मेंस में श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने पर आदित्य गर्ग को अग्रवाल समाज ने किया सम्मानित।

आदित्य गर्ग को अग्रवाल समाज ने किया सम्मानित | Baraut News

बड़ौत (सच कहूँ/सन्दीप दहिया)। बड़ौत स्थित महाराजा अग्रसेन जयंती (Agrasen Jayanti) समारोह पर समाज द्वारा आदित्य गर्ग को जेईई मेंस में श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया। बड़ौत महाराजा अग्रसेन जयंती पर हर वर्ष मेधावी बच्चों को सम्मानित किया जाता है इस वर्ष भी बड़ौत महाराजा अग्रसेन भवन में समाज के मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया जिसमें आदित्य गर्ग को प्रमाण पत्र ओर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

आदित्य गर्ग ने आयोजक मंडल का आभार व्यक्त किया ओर हर्ष व्यक्त किया। उनके परिजनों सुरेन्द्र कुमार गर्ग, श्यामा गर्ग, अजय कुमार गर्ग, विकास गर्ग, राजीव बंसल, पूजा बंबल, रेनू गर्ग, विधि गर्ग, माधव, खूशबू, निखिल गर्ग, ऐश्वर्या, अभिजीत, तान्या आदि ने भी समाज द्वारा किये गये सम्मान के लिए खुशी का इजहार किया ओर उनको बधाई और शुभकामनाएं दी। Baraut News

यह भी पढ़ें:– दहलीज पर दिया है जो, वो नारी की देन है’ 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here