कैराना में एडीएम सत्येंद्र कुमार सिंह ने सुनी जनसमस्याएं

Kairana News
Kairana News: कैराना में एडीएम सत्येंद्र कुमार सिंह ने सुनी जनसमस्याएं

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: एडीएम शामली सत्येंद्र कुमार सिंह ने कैराना तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जनसमस्याएं सुनी। इस दौरान विभिन्न मामलों से सम्बंधित 24 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से तीन शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शनिवार को तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार कक्ष में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी शामली सत्येंद्र कुमार सिंह ने की। इस दौरान एडीएम ने क्षेत्र से आए फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुना। Kairana News

इस अवसर पर अवैध कब्जा, जमीनी विवाद आदि विभिन्न मामलों से संबंधित कुल 24 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से तीन शिकायती-पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को यथाशीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित कर दिया गया। एडीएम ने शिकायतों के धरातलीय, पारदर्शी, निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए है। कार्यक्रम में एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज, तहसीलदार अर्जुन चौहान, आपूर्ति निरीक्षक मदनपाल सिंह व शौदान सिंह, बीडीओ कैराना बृजेश गुप्ता आदि मौजूद रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– बाल दिवस पर डीपीआईएस में हुआ दोस्ताना वॉलीबॉल मैच आयोजित