सीड फार्म के निवासियों के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्रवाई | Abohar News
अबोहर (सच कहूँ/मेवा सिंह)। Bharatmala Highway Project: सोमवार सुबह पुलिस प्रशासन ने सीड फार्म के निवासियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की, जो भारत माला हाईवे प्रॉजैक्ट के तहत फाजिल्का बायपास से मलोट बायपास तक बन रही सड़क पर लम्बे समय से रुकावट डाल रहे थे। भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में इस प्रॉजैक्ट के रास्ते में आने वाले लोगों के घरों को पीले पंजे से जमींदोज कर दिया। वहीं दूसरी तरफ इस कार्रवाई से पहले किसान नेताओं द्वारा किसी भी तरह का हंगामा करने के इरादे को देखते हुए पुलिस ने किसान नेताओं को सुबह 4 बजे घर में नजरबन्द कर दिया। Abohar News
वहीं सुबह-सुबह डीएसपी डी, एसपी डी, डीएसपी क्राईम, एसडीएम, सीआईए-2 पुलिस, सिटी व खुईआं सरवर पुलिस के नेतृत्व में 400 से अधिक पुलिस कर्मचारी आबादकारों द्वारा किए कब्जे को हटाने के लिए पहुंचे व भारत माला प्रॉजैक्ट का कब्जा राष्टÑीय हाईवे अथॉरिटी को सौंप दिया। किसानों के कब्जे हटाने के साथ साथ युद्ध स्तर पर मशीनें लगाकर मिट्टी की भर्ती शुरू की गई। इसके साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि जिन लोगों के पास अपने घरों या जमीन के मालिकी कागज थे, उनको उचित मुआवजा दिया गया है। Abohar News
पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई की अबोहर के विधायक सन्दीप जाखड़ ने निंदा की। उन्होंने कहा कि आज सुबह 3 बजे पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते सीड फार्म पर मुआवजे की मांग को लेकर चल रहे प्रदर्शन को जबरदस्ती हटा दिया, जो कि निंदनीय है। बहुत समय से वहां के किसान मांग कर रहे थे कि उनको उचित मुआवजा दिया जाए, लेकिन आज सरकार ने उनको अनदेखा कर दिया। इस मसले को शांतिपूर्वक तरीके से हल किया जा सकता था। उन्होंने सरकार से अपील की कि किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए। Abohar News
यह भी पढ़ें:– हिसार में कांटेदार झाड़ियों में नवजात बच्ची को छोड़ा