Bulldozer: लोहा नगरी में नशा तस्करों की जायदाद पर फिर चला प्रशासन का ‘पीला पंजा’

Fatehgarh Sahib News
Fatehgarh Sahib News: लोहा नगरी में नशा तस्करों की जायदाद पर फिर चला प्रशासन का ‘पीला पंजा’

बीते दो महीनों में नशा तस्करों के खिलाफ 150 से अधिक मामले दर्ज कर 250 से अधिक आरोपी किए काबू: अग्रवाल

मंडी गोबिन्दगढ़ (सच कहूँ/अमित शर्मा)। Mandi Gobindgarh News: युद्ध नशों के विरुद्ध मुुहिम के तहत राज्य भर में सरकार व प्रशासन कार्रवाई को अंजाम दे रहा है। पंजाब सरकार द्वारा पंजाब को नशा मुक्त करने के लिए चलाई जा रही युद्ध नशों के विरुद्ध मुहिम के तहत जिला फतेहगढ़ साहिब में नशा तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई युद्ध स्तर पर जारी है, जिसके तहत फतेहगढ़ साहिब के पुलिस व प्रशासन ने जिला पुलिस प्रमुख शुभम अग्रवाल के नेतृत्व व एसपी राकेश यादव के नेतृत्व में थाना प्रमुख मनप्रीत सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ मंडी गोबिन्दगढ़ की स्थानीय टेहा कॉलोनी में दो महिला नशा तस्करों द्वारा बनाए गए 3 मंजिला अवैध निर्माण को जमींदोज करते हुए नशों के कारोबार से जुड़े लोगों को यह सख्त व स्पष्ट संदेश दिया है कि पंजाब सरकार इस सामाजिक बुराई का मुकम्मल सफाया करने के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है व किसी भी नशा तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा। Fatehgarh Sahib News

पुलिस व प्रशासन की कार्रवाई का जायजा लेते हलका अमलोह के विधायक गुरिन्द्र सिंह गैरी बड़िंग ने कहा कि सीएम भगवंत मान ने राज्य को रंगला पंजाब बनाने के तय किए लक्ष्य को साकार किया जा रहा है व नशों के विरुद्ध चलाई यह मुहिम जमीनी स्तर पर लागू हो रही है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी विधानसभा हलका अमलोह में दो बार नशा तस्करों की काली कमाई से बनाई जायदाद को तोड़ा गया है। Fatehgarh Sahib News

इस मौके डीएसपी अमलोह गुरदीप सिंह, नगर कौसिंल के प्रधान हरप्रीत सिंह प्रिंस, कार्यकारी अधिकारी चेतन शर्मा, जूनियर इंजीनियर गौरव धीर, एटीपी रजनी गुप्ता, सुपरडैंट किरनदीप सिंह, सुपरडैंट सैनीटेशन सन्दीप शर्मा, इंस्पैक्टर सुनील मित्तल, नेहा रानी, राजन कुमार व बड़ी संख्या में महिला पुलिस कर्मचारी मौजूद थीं।

वहीं एसएसपी शुभम अग्रवाल ने एसपी राकेश कुमार यादव व भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में बताया कि इस कॉलोनी में महिला नशा तस्कर सानिया व उसकी सास सुरिन्दर कौर, जिनके खिलाफ मामले दर्ज हैं व उनके द्वारा किए गए अवैध कब्जे को तोड़ने की कार्रवाई दौरान पुलिस ने अमन कानून की स्थिति कायम रखी है। इस मौके जेसीबी की सहायता से अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई अमल में लाई गई। उन्होंने कहा कि संबंधित महिलाओं के खिलाफ नशा तस्करी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं और इस समय वह नाभा जेल में बन्द हैं। उन्होंने कहा कि फतेहगढ़ साहिब में अब तक 150 से अधिक पुलिस केस दर्ज कर 250 से अधिक आरोपी काबू किए जा चुके हैं। अग्रवाल ने कहा कि अब तक 50 से अधिक ऐसे लोगों नशा मुक्ति केन्द्रोें में दाखिल करवाकर उचित इलाज करवाया जा रहा है, जो नशों की दलदल में फंसे हुए थे। Fatehgarh Sahib News

यह भी पढ़ें:– कूड़े के उठान नहीं हुआ तो महिलाओं ने लगाया जाम, डेढ़ घंटे तक लगे जाम से वाहनों की लगी रही लंबी कतारें