जनहित के कार्यों में तेजी लाए विभाग: सभापति दिनेश कुमार गोयल 

Ghaziabad News
Ghaziabad News: जनहित के कार्यों में तेजी लाए विभाग: सभापति दिनेश कुमार गोयल 

एलटी सेंटर तक निष्प्रयोज्य खंभे हटाने के निर्देश के बाद विद्युत विभाग ने  की त्वरित कार्रवाई

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: नगर की मूलभूत समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही की वकालत करते हुए  सभापति दिनेश कुमार गोयल  ने कहा कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता दी जाए और उनका समाधान समयबद्ध रूप से सुनिश्चित किया जाए। इसी क्रम में उन्होंने गाजियाबाद में संजय नगर फ्लाईओवर से ए.एल.टी. सेंटर तक लगे निष्प्रयोज्य विद्युत खंभों को हटवाने के लिए मुख्य अभियंता, विद्युत विभाग (प्रथम) को पत्र जारी किया। पत्र मिलते ही विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता, अवर अभियंता एवं तकनीकी टीम  ने त्वरित संज्ञान लेते हुए उक्त खंभों को हटाने की कार्रवाई पूरी की। Ghaziabad News

दिनेश कुमार गोयल ने विभाग की इस सक्रियता की सराहना करते हुए कहा कि यदि इसी प्रकार सभी कर्मचारी जनहित के कार्यों में तत्परता दिखाएँ तो जनता का विश्वास न केवल विभाग पर, बल्कि पूरी सरकार पर और भी सुदृढ़ होगा। उन्होंने कहा कि अनावश्यक खंभों के कारण राहगीरों और वाहन चालकों को असुविधा हो रही थी, जिसकी ओर ध्यान दिलाने पर विभाग ने त्वरित, समन्वित और प्रभावी कार्रवाई कर एक सराहनीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। सभापति ने अंत में आशा जताई कि अन्य विभाग भी इसी तर्ज पर समस्याओं के समाधान में तत्परता दिखाएँगे, जिससे  शहरी व्यवस्था और जनसुविधाएँ बेहतर होंगी। Ghaziabad News

यह भी पढ़ें:– संयुक्त किसान मोर्चा की अपील: किसान एकजुट हों, आंदोलन तेज करें