दिल्ली विस्फोट के बाद कैराना में बॉर्डर पर रातभर चला चेकिंग अभियान

Kairana News
Kairana News: दिल्ली विस्फोट के बाद कैराना में बॉर्डर पर रातभर चला चेकिंग अभियान

शासन स्तर से प्रदेशभर में जारी किया गया है हाईअलर्ट, मामले की गम्भीरता के मद्देनजर पूरी तरह चौकन्ना नजर आ रहा जिले का पुलिस महकमा

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: राजधानी दिल्ली में लालकिले के निकट चलती हुई कार में हुए विस्फोट के बाद से प्रदेशभर में हाईअलर्ट जारी किया गया है, जिसके चलते कैराना में स्थित यूपी-हरियाणा सीमा पर रातभर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। वहीं, मामले की गम्भीरता के मद्देनजर एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने जनपद में विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर चेकिंग अभियान का जायजा लिया। Kairana News

विगत सोमवार शाम करीब सात बजे राजधानी दिल्ली में स्थित ऐतिहासिक धरोहर लालकिले के निकट एक मूविंग कार में जबरदस्त विस्फोट हुआ है, जिसमें कई लोग मारे गए तथा दर्जनों लोग गम्भीर रूप से घायल हुए है। घायलों को दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। विस्फोट की घटना के मद्देनजर उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस विभाग को अलर्ट रहने को कहा है। सरकार ने प्रदेश में हाईअलर्ट जारी करके अधिकारियों को सघन चेकिंग अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए है। इसी के मद्देनजर जिले का पुलिस महकमा भी पूरी तरह चौकन्ना है। सीओ श्यामसिंह व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री ने सोमवार देर शाम अलर्ट जारी होते ही पुलिस-फोर्स के साथ में यूपी-हरियाणा सीमा पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया।

इस दौरान हरियाणा की ओर से आने वाले प्रत्येक वाहन की गहनता से जांच की गई। एसपी शामली नरेंद्र प्रताप सिंह ने भी बॉर्डर पर पहुंचकर चेकिंग अभियान का जायजा लिया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को मुस्तैदी के साथ में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने के निर्देश दिए। साथ ही, लापरवाही मिलने पर सख्त कार्यवाही के लिए चेताया है। वाहन चेकिंग का सिलसिला सोमवार रातभर व मंगलवार दिन में भी चलता रहा। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर यूपी-हरियाणा सीमा पर वाहन चेकिंग अभियान निरंतर जारी है। इसके अलावा, कानून-व्यवस्था के मद्देनजर कस्बे में भी गश्त तेज कर दी गई है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– दिल्ली विस्फोट में गम्भीर रूप से घायल हुआ कैराना का अमन