
Narendra Modi’s Bikaner visit: बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर में गुरुवार को एक ऐतिहासिक दिन रहा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के पश्चात राज्य को कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की सौगात दी। सुबह से ही प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर स्थानीय नागरिकों में भारी उत्साह देखने को मिला। जनसभा स्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और हर कोई प्रधानमंत्री को नजदीक से देखने व सुनने के लिए आतुर नजर आया। Bikaner News
बीकानेर पहुंच पीएम मोदी ने दी करोड़ों की सौगात | Bikaner News
प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए बीकानेर पूरी तरह तैयार रहा। जनसभा स्थल पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे और भाजपा कार्यकर्ताओं में गजब का जोश देखने को मिला। आईएएनएस से बातचीत में एक स्थानीय महिला ने भावुक होकर कहा, “प्रधानमंत्री मोदी का नेतृत्व सराहनीय है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद उनका बीकानेर आना हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने महिला आरक्षण जैसे मुद्दों पर मजबूत कदम उठाए हैं, जिससे महिलाओं को सशक्त बनने का अवसर मिला है।”
एक अन्य महिला ने कहा, “यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि देश के प्रधानमंत्री हमारे शहर में पधार रहे हैं। उनकी योजनाओं से हमें उम्मीद और आत्मविश्वास मिला है।” स्थानीय लोगों ने बताया कि पीएम मोदी करणी माता मंदिर, देशनोक में दर्शन के लिए भी आएंगे। यह पहली बार है जब कोई प्रधानमंत्री इस प्रसिद्ध मंदिर में दर्शन हेतु पहुंचेगा। एक स्थानीय नागरिक ने कहा, “करणी माता का आशीर्वाद लेने का यह ऐतिहासिक क्षण बीकानेर के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण है।”
“भारतीय रेल के लिए गुरुवार का दिन ऐतिहासिक होने वाला है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेर दौरे से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “भारतीय रेल के लिए गुरुवार का दिन ऐतिहासिक होने वाला है। बीकानेर से 100 से अधिक रिडेवलप किए गए अमृत स्टेशनों का लोकार्पण किया जाएगा, जो देशवासियों के रेल सफर को और सुविधाजनक बनाएंगे। इसके साथ-साथ सड़क और रक्षा से जुड़ी कई परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन भी किया जाएगा, जिससे सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा को मजबूती मिलेगी।”
बीकानेर के पलाना में आयोजित जनसभा में पीएम मोदी ने जनता को कई विकास योजनाओं की जानकारी दी, जिनमें रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण, नई सड़क परियोजनाओं और सीमावर्ती इलाकों के लिए रक्षा अवसंरचना को मजबूत करने वाली योजनाएं शामिल हैं। प्रधानमंत्री के इस दौरे ने न केवल स्थानीय जनता को गौरवान्वित किया, बल्कि यह भी संदेश दिया कि सरकार सीमावर्ती जिलों को भी विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। Bikaner News
old Price Today: सोने की कीमतों में भारी उछाल, जानें आज की ताजा अपडेट