
Venezuela Attack Updates: वेनेजुएला। शनिवार तड़के वेनेजुएला की राजधानी काराकास में स्थिति अचानक तनावपूर्ण हो गई। स्थानीय समयानुसार लगभग दो बजे कई शक्तिशाली विस्फोटों की गूंज सुनाई दी, वहीं नीची उड़ान भरते विमानों की तेज़ आवाज़ों ने लोगों में दहशत फैला दी। सरकारी जानकारी के अनुसार, ये घटनाएँ केवल काराकास तक सीमित नहीं रहीं, बल्कि मिरांडा, अरागुआ और ला गुएरा जैसे अन्य राज्यों में भी महसूस की गईं। Venezuela News
घटनाओं के बाद राजधानी सहित कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ। विस्फोटों के कारण बड़ी संख्या में लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और सड़कों पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाकों की तीव्रता इतनी अधिक थी कि धरती कांपती हुई प्रतीत हुई और वातावरण भय से भर गया।
अब तक इन घटनाओं में किसी प्रकार की जनहानि या भौतिक क्षति की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। हालांकि, वेनेजुएला सरकार ने इन हमलों के पीछे अमेरिका की भूमिका होने का आरोप लगाया है और दावा किया है कि नागरिक तथा सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया। दूसरी ओर, अमेरिका की ओर से इस विषय पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
इन विस्फोटों का समय उस दौर से जुड़ा माना जा रहा है जब अमेरिकी सेना कथित रूप से मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त नौकाओं के विरुद्ध कार्रवाई कर रही थी। उल्लेखनीय है कि इससे एक दिन पूर्व ही वेनेजुएला ने ड्रग तस्करी से निपटने के लिए अमेरिका के साथ सहयोग और वार्ता की इच्छा जताई थी। Venezuela News














