फिरोजाबाद / मैनपुरी । ( विकास पालीवाल ) । लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में आगरा में तैनात एसीएम की मौत हो गई। एसीएम ( एसडीएम ) लखनऊ से आगरा वापस लौट रहे थे। उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई । गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। भीषण हादसे की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे । इधर अपर नगर मजिस्ट्रेट मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनका चालक गंभीर रूप से घायल है। घायल चालक को उपचार के लिए सैफई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक एसीएम की मौत की खबर मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के मुताबिक आगरा में तैनात अपर नगर मजिस्ट्रेट आगरा राजेश कुमार जायसवाल अपनी क्रेटा कार से अपने लखनऊ स्थित आवास से आगरा आ रहे थे। उनकी कार जैसे ही आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के 77.200 माइल स्टोन पर पहुंची तभी हादसा हो गया। बताया गया है कि कार किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार अपर नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार जायसवाल और कार ड्राइवर पंकज कुमार शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही तत्काल मौके पर पुलिस पहुंच गई। दोनों को गंभीर घायल अवस्था में उपचार के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। यहां चिकित्सक ने अपर नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार जायसवाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल चालक की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी जिससे हादसे से जुड़ी अन्य कोई जानकारी मिल सके। इधर हादसे की जानकारी होते ही अधिकारीगण सैफई मिनी पीजीआई अस्पताल पहुंचे ।















