Delhi Police Operation Aaghat 3.0: नई दिल्ली। नववर्ष के स्वागत से पहले राजधानी में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से दिल्ली पुलिस द्वारा चलाया जा रहा ऑपरेशन आघात 3.0 पूरी सक्रियता के साथ जारी है। इस विशेष अभियान के तहत अवैध गतिविधियों में संलिप्त शराब तस्करों, मादक पदार्थों के सौदागरों, जुआ खेलने वालों और आदतन अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की गई है। शुक्रवार तक इस अभियान में 600 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। Delhi Police News
सूत्रों के अनुसार, संगठित अपराध पर प्रभावी प्रहार करते हुए दिल्ली पुलिस के दक्षिण-पूर्वी जिले ने 26 दिसंबर को आबकारी अधिनियम, एनडीपीएस अधिनियम और जुआ अधिनियम के अंतर्गत 285 आरोपियों को हिरासत में लिया। इसके अतिरिक्त 116 व्यक्तियों को ‘बैड कैरेक्टर’ श्रेणी में गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 21 देसी पिस्तौल, 20 जीवित कारतूस, 27 चाकू, 12,258 क्वार्टर अवैध शराब, 6.01 किलोग्राम गांजा तथा ₹2,30,990 की नकदी जब्त की।
इसी क्रम में दिल्ली पुलिस ने एक अंतर-राज्यीय ऑटो चोरी गिरोह का भी पर्दाफाश किया। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा जानकारी में बताया गया कि पूर्वी दिल्ली जिले की एंटी-ऑटो थेफ्ट स्क्वाड ने दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर कई थाना क्षेत्रों में दर्ज ऑटो चोरी के आठ मामलों का सफलतापूर्वक खुलासा किया है। Delhi Police News
पुलिस ने यह भी बताया कि अभियान के दौरान 310 चोरी किए गए मोबाइल फोन, 231 दोपहिया वाहन और एक चार पहिया वाहन बरामद किए गए हैं। इसके अलावा, एहतियातन 1,306 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। दक्षिण-पूर्व जिले के पुलिस उपायुक्त हेमंत तिवारी के अनुसार, यह अभियान राजधानी में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम है।
अपराधों में संलिप्त दस आरोपियों और पांच ऑटो-लिफ्टरों को गिरफ्तार किया
अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए डीसीपी ने बताया कि इस दौरान संपत्ति से जुड़े अपराधों में संलिप्त दस आरोपियों और पांच ऑटो-लिफ्टरों को गिरफ्तार किया गया। बरामद हथियारों और मादक पदार्थों के साथ-साथ बड़ी मात्रा में अवैध शराब भी जब्त की गई। द्वारका क्षेत्र में पुलिस ने सीईआईआर पोर्टल की मदद से कई चोरी के मोबाइल फोन खोजकर उनके वास्तविक मालिकों को लौटाए। दिल्ली पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने आसपास किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर सतर्क नजर रखें। पुलिस का कहना है कि यदि सड़क, गली या सार्वजनिक स्थान पर कोई असामान्य गतिविधि दिखाई दे, तो तुरंत 112 पर सूचना दें। Delhi Police News
इस अभियान पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त संजय कुमार जैन ने बताया कि दक्षिणी रेंज के दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी जिलों में स्ट्रीट क्राइम और संगठित अपराध पर नियंत्रण के लिए यह विशेष कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान करीब 2,850 लोगों से पूछताछ की गई और लगभग 600 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। उनके अनुसार, ऑपरेशन आघात 3.0 बेहद प्रभावी सिद्ध हुआ है और राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करेगा।















