Delhi Airport Flight Delays: नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार, 7 नवंबर की सुबह एयर ट्रैफिक कंट्रोल प्रणाली में आई तकनीकी गड़बड़ी के कारण उड़ान संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ। स्थिति यह रही कि सुबह के समय कम से कम सौ से अधिक उड़ानों के प्रस्थान में उल्लेखनीय विलंब दर्ज किया गया। एयर इंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट ने यात्रियों को अग्रिम रूप से देरी और लंबे इंतज़ार की चेतावनी जारी की। Delhi Airport Delay
हवाई अड्डा प्रबंधन ने सोशल मीडिया मंच पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि एटीसी प्रणाली में तकनीकी समस्या के चलते उड़ानें सामान्य समय पर संचालित नहीं हो पा रही हैं। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) और अन्य विभागों के सहयोग से तकनीकी दल समस्या के समाधान में निरंतर जुटा हुआ है। यात्रियों से अपील की गई कि वे अपनी उड़ानों की स्थिति की ताज़ा जानकारी संबंधित एयरलाइनों से प्राप्त करें।
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने स्पष्ट किया कि ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम (AMSS) में खराबी आने के कारण एटीसी को आवश्यक डेटा स्वतः नहीं मिल पा रहा, जिसके चलते नियंत्रकों को उड़ान योजनाएँ मैन्युअल रूप से प्रोसेस करनी पड़ रही हैं। यह प्रक्रिया समय लेने वाली होने के कारण उड़ानों में व्यापक देरी देखी जा रही है।
एयरलाइनों की प्रतिक्रिया | Delhi Airport Delay
एयर इंडिया ने कहा कि दिल्ली में एटीसी प्रणाली बाधित होने के कारण कई उड़ानों में विलंब अनिवार्य रूप से बढ़ा है। एयरलाइन ने यात्रियों से हुई असुविधा पर खेद जताते हुए कहा कि पूरी टीम यात्रियों को सहायता प्रदान करने में सक्रिय है।
इंडिगो ने अपनी सलाह में कहा कि तकनीकी दिक्कत के कारण दिल्ली सहित कई उत्तरी क्षेत्रों में उड़ानों पर सीधा असर पड़ा है। एयरलाइन ने यात्रियों को यह आश्वासन दिया कि ग्राउंड स्टाफ और क्रू सदस्यों द्वारा प्रतीक्षा समय को सहज बनाने हेतु हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।
स्पाइसजेट ने भी इसी प्रकार की जानकारी साझा करते हुए कहा कि तकनीकी रुकावट के प्रभाव से दिल्ली और उत्तर भारत के कई मार्गों पर संचालन बाधित हुआ है। एयरलाइन ने बताया कि उनकी टीम स्थिति सामान्य बनाने के लिए अधिकारियों के साथ निरंतर समन्वय कर रही है।
दिल्ली हवाई अड्डा, जो प्रतिदिन 1,500 से अधिक उड़ानों का संचालन करता है और देश का सबसे व्यस्त एवीएशन केंद्र माना जाता है, इस तकनीकी बाधा के चलते शुक्रवार को काफी दबाव में रहा। उपलब्ध ट्रैकिंग आंकड़ों के अनुसार, उड़ानों के प्रस्थान में औसतन 50 मिनट तक की देरी देखी गई। Delhi Airport Delay















