
पिहोवा। सीबीएसई द्वारा घोषित 10 वीं व 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में अक्षरा इंटरनेशनल स्कूल पिहोवा के विद्यार्थियों ने बाजी मारी है I और विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। स्कूल की चेयरपर्सन पूनम काहड़ा ने कहा की बड़ी खुशी की बात है कि स्कूल का परिणाम सब प्रतिशत रहा और कक्षा दसवीं के छात्र तनिश गोयल ने सीबीएसई बोर्ड में 99% प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया l
एमडी जन्नत काहड़ा व स्कूल प्रधानाचार्य शोबे मैथ्यू ने उतरणीय हुए बच्चों, अभिभावकों व शिक्षकों को बधाई दी है। प्राचार्य शोबे मैथ्यू ने बताया अक्षरा इंटरनेशनल स्कूल का रिजल्ट रहा शत प्रतिशत (100%) 12वीं कक्षा के बच्चों ने शानदार जीत हासिल की। और बच्चों ने विद्यालय का नाम रोशन किया l विद्यार्थियों का परिणाम इस प्रकार रहा–
उदीता ने 97.6%, वान्या ने 96.8%, तरुन पांडवान ने 95.7%, हर्ष ने 91.4% , तावीशी ने 90.8%, युवराज ने 90.6%, राघव गर्ग ने 90.6% तथा रिद्धि ने 90.4% कक्षा 10 वीं के पार्थ अरोड़ा 97.8%, जतिन मलिक 97/4 % मनरूप कौर 96/6 %नाज महेता 96/4% आयन सिंधवानी 95/4% सहना तिवारी 95/2% अंक प्राप्त करके विधालय का गौरव-मान बढ़ाया । विधालय संस्था समिति व प्रधानाचार्य शोबे मैथ्यू ने बच्चों व अभिभावक व सभी अध्यापक गण का आभार व्यक्त किया। इस खुशी के मौके पर स्कूल के द्वारा छात्रों मे मिठाइयाँ बाँटी गई स्कूल चेयरपर्सन व सभी अध्यापकों के द्वारा बच्चों को मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा किया ।